अल्लू अर्जुन के नियमित जमानत याचिका की सुनवाई पर टला फैसला
मुंबई: 4 दिसंबर को संध्या थिएटर के बाहर हुई भगदड़ में महिला की मौत मामले में अल्लू अर्जुन की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही है। 13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद हाईकोर्ट ने उन्हें चार हफ्ते की अंतरिम जमानत दे दी थी। जबकि पहले निचली अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। अंतरिम जमानत मिलने के बाद अल्लू अर्जुन रिहा तो हो गए। लेकिन 14 दिन के न्यायाधीश हिरासत की अवधि 27 दिसंबर को खत्म हुई, उन्हें फिर से कोर्ट में पेश किया गया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 27 को अल्लू अर्जुन की पेशी हुई। तब उन्होंने नियमित जमानत की याचिका दायर की थी। इस याचिका पर आज की सुनवाई में फैसला 3 जनवरी तक के लिए टाल दिया गया है। 13 दिसंबर को उन्हें चार हफ्ते की अंतरिम जमानत मिली थी। उसकी अवधि भी जनवरी में 12 तारीख के आसपास समाप्त हो जाएगी। ऐसे में उन पर फिर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। अगर उससे पहले नियमित जमानत नहीं मिलती है, तो उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।
ये भी पढ़ें- हिंदी भाषा में 5000 स्क्रीन पर रिलीज होगी सलमान खान की सिकंदर
4 दिसंबर को संध्या थिएटर के बाहर हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी। मृतक महिला का बच्चा भी बुरी तरह से घायल हुआ था। जिसका अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित परिवार की तरफ से की गई शिकायत पर अल्लू अर्जुन 13 दिसंबर को हुई थी। उसके बाद निचली अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा। लेकिन हैदराबाद हाईकोर्ट ने एक्टर को राहत दी और उन्हें चार हफ्ते की अंतरिम जमानत दी गई। लेकिन यह मामला अभी भी चल रहा है। 24 दिसंबर को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में अल्लू अर्जुन को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उस से एक दिन पहले अल्लू अर्जुन के घर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। इसके बाद उनकी भी गिरफ्तारी की गई। इन सब के बीच घायल बच्चे की तबीयत अब स्थिर बताई जा रही है। अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविन्द ने पीड़ित परिवार को अल्लू अर्जुन और फिल्म मेकर की तरफ से दो करोड़ रुपए की मदद राशि देने का ऐलान किया है।