'पुष्पा 2' का एक दृश्य (सोर्स-सोशल मीडिया)
एंटरटेनमेंट डेस्क: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ रिलीज के 27वें दिन भी धमाल मचा रही है। फिल्म का कलेक्शन लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार के आंकड़ों को देखकर यह साफ जाहिर हो रहा है कि ‘पुष्पा 2’ जल्द ही 1200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी।
अभिनेता अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2’ अभी तक बॉक्स ऑफिस पर फर्राटे भर रही है। दर्शक इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं। जिसका असर इसकी कमाई में देखने को मिल रहा है। फिल्म ने अपनी रिलीज के 27वें दिन भी अलग-अलग भाषाओं में 7 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने चौथे मंगलवार को 7.65 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म के हिंदी में 6.25 करोड़, तेलुगु में 1.17 करोड़, तमिल में 0.2 करोड़, कन्नड़ में 0.02 करोड़ और मलयालम में 0.01 करोड़ का कलेक्शन करने की खबरें हैं।
आपको बता दें कि ये फिल्म के 27वें दिन के कलेक्शन के आधिकारिक आंकड़े नहीं हैं। लेकिन अगर फिल्म ने कुल 7.65 करोड़ का कलेक्शन किया है तो फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 1171.45 करोड़ हो गया है और अगर फिल्म इसी रफ्तार से कमाई करती रही तो जल्द ही 1200 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी।
मनोरंजन की अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आपको बता दें कि फिल्म ने 26वें दिन 6.8 करोड़ का बिजनेस किया। 25वें दिन यानी रविवार को फिल्म का कलेक्शन कमाल का रहा। फिल्म ने 15.65 करोड़ की कमाई की। दूसरी रिलीज का भी फिल्म पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। पुष्पा 2 की बादशाहत पहले दिन से ही बरकरार है और कोई भी दूसरी फिल्म इसे इससे दूर नहीं कर पाई है।
अल्लू अर्जुन ने फिल्म में पुष्पा राज के किरदार से फैंस का दिल जीत लिया है। फिल्म में दिखाया गया है कि पुष्पा राज अपनी पत्नी की एक इच्छा पूरी करने के लिए पूरी सत्ता बदल देती है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन और इमोशन देखने को मिलेंगे। फिल्म में पुष्पा राज की पत्नी श्रीवल्ली का किरदार रश्मिका मंदाना निभा रही हैं। फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है।