
अल्लू अरविंद ने किया बड़ा ऐलान, पीड़ित परिवार को देंगे 2 करोड़ रुपये की मदद
मुंबई: अल्लू अर्जुन इस समय हैदराबाद के संध्या थिएटर के बाहर हुई भगदड़ में हुई महिला की मौत के मामले में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी हुई उसके बाद पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए भी बुला चुकी है। अब इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। अल्लू अरविंद ने खुलासा किया है कि अल्लू अर्जुन, मैत्री मूवी मेकर्स और सुकुमार मिलकर पीड़ित परिवार को 2 करोड़ रुपए की मदद राशि देने का प्लान बनाया है। अल्लू अरविंद ने कुछ समय पहले ही तेलंगाना एफडीसी के अध्यक्ष के साथ पीड़ित परिवार के घायल बच्चे से मुलाकात की।
अल्लू अरविंद ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के हवाले से यह जानकारी दी है कि उन्होंने घायल बच्चे श्रीतेजा से मुलाकात की उसका वेंटीलेटर हटा दिया गया है और अब वह खुद से सांस ले पा रहा है। बच्चे की रिकवरी तेजी से हो रही है और वह जल्द ही ठीक होकर घर वापस लौटेगा। इसी दौरान अल्लू अरविंद ने बताया कि एक करोड़ अल्लू अर्जुन की तरफ से, 50 लाख मैत्री मूवी मेकर्स की तरफ से और 50 लाख पुष्पा फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार की तरफ से यानी कुल मिलाकर 2 करोड़ की मदद राशि पीड़ित परिवार को दी जाएगी। अल्लू अरविंद ने यह बताया कि तेलंगाना फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के अध्यक्ष दिल राजू के हाथों यह राशि प्रदान की जाएगी।
ये भी पढ़ें- लोगों की फटकार के बाद कियारा अडवाणी ने एडिट किया पोस्ट, पोक्सो…
4 दिसंबर को संध्या थिएटर के बाहर हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और उसी महिला का बच्चा भगदड़ में बुरी तरह से घायल हो गया था। महिला के पति भास्कर ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी और इसी मामले में पुलिस ने अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। लेकिन हैदराबाद हाईकोर्ट की तरफ से अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत मिल गई। 24 दिसंबर को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ने अल्लू अर्जुन को पूछताछ के लिए बुलाया था और उनसे तीन घंटे तक पूछताछ की गई थी। इस मामले में अल्लू अर्जुन की मुश्किल हर दिन बढ़ते जा रही है और शायद यही कारण है कि अब अल्लू अरविंद ने पीड़ित परिवार को मदद राशि देने का ऐलान किया है।






