मुंबई: आलिया भट्ट इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अल्फा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘अल्फा’ में आलिया भट्ट जासूस की किरदार में नजर आएंगी। लेकिन इसी बीच आलिया भट्ट की बेटी राहा 2 साल की हो गई है। इस मौके पर आलिया भट्ट ने बेटी की अनदेखी तस्वीर को शेयर किया है, जिसमें वह अपने बेटी के पहले एहसास को याद करते हुए नजर आई हैं।
तस्वीर में आप देख सकते हैं नवजात राहा आलिया भट्ट की गोद में आराम से सो रही हैं। तो वहीं रणबीर कपूर मां-बेटी को बड़े प्यार से देख रहे हैं। तस्वीर के जज्बातों को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। क्योंकि यह मातृत्व के एहसास और एक पिता के जज्बात को बयां करती हुई तस्वीर है। कैप्शन में आलिया भट्ट ने लिखा है, 2 साल हुए आज और मैं वापस उस समय में जाना चाहती हूं जब तुम कुछ हफ्ते की थी। आलिया ने इसी के साथ अपनी बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है।
ये भी पढ़ें- एकता कपूर ने कहा, ‘मैं हिंदू हूं, दूसरे धर्मों का भी करती हूं सम्मान’
तस्वीर के साथ उन्होंने यह भी कहा है कि तुम हमें हर दिन बर्थडे केक की तरह महसूस कराती हो, आलिया भट्ट की इस पोस्ट पर आलिया की ननद रिद्धिमा ने भी कमेंट किया है और तमाम सेलिब्रिटीज भी आलिया भट्ट की बेटी राहा पर अपना प्यार बरसते हुए नजर आ रहे हैं।
रणबीर कपूर के काम की बात करें तो इस समय वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ को लेकर चर्चा में है। जिसमें वह भगवान राम का किरदार निभाने वाले हैं। वहीं आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में 12 साल का सफर तय कर लिया है। आलिया भट्ट पहले ही फिल्म से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुई थी। उनकी पहली ही फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ हिट साबित हुई थी। साल 2022 में 14 अप्रैल को आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर से शादी की। 6 नवंबर 2022 को राहा का जन्म हुआ था और अब राहा 2 साल की हो गई है।