मुंबई: एकता कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के ट्रेलर लॉन्च पर एकता कपूर ने धर्म को लेकर और उनकी आलोचनाओं को लेकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने यह बताया कि वह बिना किसी के डर के काम करती हैं। उन्होंने बताया कि वह हिंदू होने पर गर्व महसूस करती हैं और दूसरे धर्म का भी सम्मान करती हैं।
टीवी की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर अब फिल्में भी बना रही हैं। जानी-मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर को कई बार आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है और इन्हीं आलोचनाओं पर वह खुलकर बात करते हुए नजर आई हैं। दरअसल ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। लेकिन उससे पहले ही फिल्म को लेकर कुछ लोग नाराज नजर आ रहे हैं। फिल्म गोधरा कांड पर आधारित है।
ये भी पढ़ें- हीरो बनने पर उठते थे सवाल, विलेन बनकर मिला प्यार…
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान एकता कपूर ने बताया, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को बिना किसी को टारगेट किए बड़ी मेहनत के साथ बनाया गया है। इस फिल्म का मकसद किसी राजनीतिक दल या फिर किसी समुदाय विशेष को निशाना बनाना नहीं है बल्कि उस समय के तथ्य को उजागर करना है जिस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। आपको बता दें कि इस फिल्म को लेकर एक्टर और एक्ट्रेस पहले ही बता चुके हैं कि फिल्म की कहानी गोधरा कांड पर आधारित है लेकिन इसमें सिर्फ यह दिखाया गया है कि मीडिया ने उस समय क्या किया था जबकि उसे क्या करना चाहिए था। मतलब साफ है इसमें मीडिया की कमी को दिखाया गया है।
‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान एकता कपूर ने लोगों से इस फिल्म को देखने की अपील की और खुद की ट्रोलिंग को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कि मैं हिंदू हूं बिना किसी डर के काम करती हूं। मैं हिंदू हूं दूसरे धर्म का भी सम्मान करती हूं। अपने ट्रोलिंग पर उन्होंने कहा कि मैं माथे पर टीका लगाती हूं तो इस पर जोक्स बन जाते हैं। उन्होंने बताया कि मेरी अंगूठी पर जोक बनता है। मेरे कपड़े पर जोक बनता है। उन्होंने कहा कि पहले मैं जब मंदिर जाती थी तो मुझे छिप कर जाना पड़ता था, लेकिन अब मुझे लगता है कि इसमें शर्माना क्या है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि एकता कपूर एक बार फिर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में आ गई हैं।