मुंबई: कोरोना के कारण 2020 में कई सेलेब्स को अपनी वेडिंग टालनी पड़ी। उन्होंने सोचा था कि 2021 में वह शादी कर सैटल हो जाएंगे लेकिन कोरोना की दूसरी लहर ने उनके इस प्लान को भी चौपट कर दिया है। 2021 में भी कई सेलेब्स अब तक अपनी वेडिंग टाल चुके हैं। ऐसे ही एक कपल अली फजल(Ali Fazal) और ऋचा चड्ढा(Richa Chaddha) हैं। दोनों काफी समय से साथ में हैं। कई सालों के रिलेशनशिप के बाद दोनों पिछले साल हमेशा के लिए एक-दूसरे के होने वाले थे, लेकिन कोविड की वजह से शादी पोस्टपोन हो गई। अब हाल ही में एक्टर के पोस्ट से कयास लगाया जा रहा है कि दोनों ने शादी कर ली है।
एक्टर ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है, जिसने शादी की अफवाहों को हवा दे दी है। एक्टर ने लिखा “मुझे कहना है कि तुम मेरे हो”.एक्टर के पोस्ट के बाद से फैंस इस बात का कयास लगा रहे हैं कि दोनों स्टार्स ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। अली फजल ने रिचा के साथ की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि जब हम लोगों अच्छा जीवन जीने के लिए तैयार करते हैं…टेलीफोन उठा लो बेगम, फोन उठ जा फोन सुम सुमा सिम फोन. शहर बदल जाते है। मशरूफ्यतें जकड़ लेते हैं, सफर मोहब्बत के मामले में आपको और भी तैयनात कर देते हैं। पेचीदे मामले हैं मामले हैं भईया, और ये मुथभेड़ कायम रहें ये दुआ है। लेकिन तुमसे बिन मतलब बातें करने में जो लुफ्त उठाता हूं. या जो आनंद मिलता है लेकिन वो शायद ही कहीं मुमकिन है।’
एक्टर ने आगे लिखा है कि ‘शक्ल पर एक बेघैरटन वाला सुकून सा छा जाता है। हां कभी कभी अपने आप से लुफ्त छिड़ जाता है। आयानों के दरमियान, लेकिन वो अहंकार है एक तरह का अपने आप में। उस पर चर्चा ना ही करें तो बेहतर। शायद कभी राजनीति में उतरना पड़े तो काम आएगा। फिलहाल आप पे डोरे डालते रहूंगा। लिखित में दिए हैं। ओके गुडबाए फियाआंस्सो अबे फोन उठा।
अली के इस पोस्ट पर गर्लफ्रेंड रिचा चड्ढा ने भी शानदार अंदाज में जवाब दिया है। एक्ट्रेस ने लिखा है कि हाहाहाहा फोन में मिल नहीं रहा रिमेंमबर? क्या मैं काल कर सकती हूं तुमको…मियां लोग समझेंगे कि यह दर्द है, लेकिन सब मजे में है। अब रिचा ने भी जिस तरह से अली को मिया कहा है दोनों की शादी की खबर को और बढ़ावा दे दिया है।