ध्रुव जुरेल (फोटो-सोशल मीडिया)
नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी ने जैनब रावजी के साथ शादी कर ली है। सोशल मीडिया पर दोनों के शादी की पहली तस्वीर सामने आई है। दोनों काफी समय से दूसरे को डेट कर रहे थे। कुछ समय पहले ही दोनों ने सगाई की थी। 6 जून 2025 को हैदराबाद में एक निजी वेडिंग फंक्शन में दोनों ने सात फेरे लिए हैं। इस मौके पर उनके पिता नागार्जुन और भाई नागा चैतन्य के साथ भाभी शोभिता धुलिपाला समेत कुछ करीबी रिश्तेदार मौजूद थे।
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि अखिल अक्किनेनी और जैनब दोनों ने ट्रेडिशनल आउटफिट पहना हुआ है। दुल्हन बनी जैनब आइवेरी सिल्क साड़ी और गोल्डन ब्लाउज पहने नजर आ रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अखिल अक्किनेनी ने सिंपल कुर्ता और धोती पहनकर शादी रचाई है। जैनब ने ट्रेडिशनल पोशाक के अलावा ट्रेडिशनल ज्वेलरी धारण की है। दूल्हा दुल्हन दोनों सादगी भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर तस्वीर जैसे ही वायरल हुई। करीबी रिश्तेदार और फैंस उन्हें बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- हाउसफुल 5 फिल्म रिव्यू: प्रेडिक्टेबल है अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म, क्लाइमेक्स ए और बी से होगा फायदा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अखिल अक्किनेनी और जैनब रावजी की शादी में करीबी रिश्तेदार और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की कई मशहूर हस्तियां शामिल हुई। भाई नागा चैतन्य और भाभी शोभिता के अलावा चिरंजीवी, राम चरण और प्रशांत नील जैसे सेलिब्रिटीज भी शादी में शामिल होते हुए नजर आए। नागार्जुन की छोटी बहू जैनब रावजी हैदराबाद के मशहूर उद्योगपति जुल्फी रावजी की बेटी हैं। जैनब रावजी और अखिल दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। उद्योगपति परिवार से ताल्लुक रखने वाली जैनब शानदार आर्टिस्ट हैं और वह अपना खुद का बिजनेस भी चलाती हैं।