फैन की हरकत पर भड़के अक्षय कुमार
Akshay Kumar Got Angry: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने अनुशासित जीवनशैली और डाउन टू अर्थ नेचर के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में वह लंदन में अपने परिवार संग छुट्टियां बिता रहे थे, जब एक फैन की हरकत पर उन्होंने अनएक्सपेक्टेड प्रतिक्रिया दी, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
दरअसल, वायरल हो रही वीडियो में अक्षय कुमार लंदन की सड़कों पर बेहद कैजुअल अंदाज में घूमते नजर आते हैं। उसी दौरान एक फैन बिना अनुमति के उनका वीडियो बनाता है। जब अक्षय की नजर उस पर पड़ती है, तो वह सीधे उस फैन की ओर बढ़ते हैं और नाराजगी जाहिर करते हैं। वीडियो में दिखता है कि अक्षय उसका फोन छीनने की कोशिश करते हैं, जिससे यह स्थिति थोड़ी तनावपूर्ण हो जाती है।
लेकिन इस घटना का दिलचस्प मोड़ तब आता है, जब उसी वीडियो के अंत में अक्षय कुमार अपने उसी फैन के साथ मुस्कुराते हुए सेल्फी लेते नजर आते हैं। इस व्यवहार से यह साफ झलकता है कि एक्टर को अपनी प्राइवेसी का ख्याल है, लेकिन अक्षय कुमार अपने फैंस को भी निराश नहीं करते। वीडियो को जिस फैन ने बनाया, उसने भी इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
ये भी पढ़ें- रणबीर-रणवीर को पछाड़, अहान पांडे ने डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ से बनाया रिकॉर्ड
फैन ने कैप्शन में लिखा कि जिस तरह से अक्षय कुमार ने गुस्से में मेरा फोन छीना, वो भी एक एक्सपीरियंस था। फैन ने इसे यादगार पल बताया। अक्षय कुमार के लुक की भी सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है। फैंस ने अक्षय कुमार के नेचुरल लुक और फिटनेस की जमकर सराहना की है। एक यूजर ने लिखा कि इस उम्र में बिना किसी CGI और VFX के इतने फिट दिखना वाकई कमाल है। एक अन्य ने कहा कि डायरेक्टर्स को अक्षय के इस लुक को फिल्मों में इस्तेमाल करना चाहिए। यह घटना बताती है कि अक्षय कुमार जितने प्रोफेशनल हैं, उतने ही निजी स्पेस को लेकर सजग भी हैं। लेकिन उनका व्यवहार दिखाता है कि वो अपने फैंस को आखिरकार मायूस नहीं करते।