जेल में आर्यन खान को पानी और सिगरेट देते थे एजाज खान, एक्टर ने किया
Ajaz Khan: फिल्मों और टीवी सीरियल में काम कर चुके एक्टर एजाज खान अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। इस बार उन्होंने आर्यन खान और राज कुंद्रा को लेकर बयान दिया है, जो सुर्खियां बटोर रहा है उन्होंने दावा किया है कि जेल में रहने के दौरान उन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को सिगरेट और पानी मुहैया कराया था, तो वहीं जेल में उन्होंने राज कुंद्रा की भी मदद की थी। उनके इस दावे के बाद सोशल मिडिया पर इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एजाज खान ने बताया है कि जेल में राज कुंद्रा उन्हें किसी के जरिए मैसेज भेजा करते थे और उनसे पानी बिस्कुट की मांग करते थे। जबकि सुपरिंटेंडेंट ने उन्हें कोई भी चीज देने के लिए मना कर रखा था। राज कुंद्रा के बारे में बात करते हुए एजाज खान ने बताया कि उन्होंने अपने जेल के अनुभव पर फिल्म भी बनाई, लेकिन फिल्म फ्लॉप हो गई। क्योंकि उन्होंने वह जुल्म और इंसानियत नहीं दिखाई जो जेल में उन्होंने झेली, उन्होंने उस हीरो का किरदार नहीं दिखाया जिसने जेल में उनकी मदद की थी।
View this post on Instagram
A post shared by Ajaz Khan ( Bollywood Actor ) (@ajaz_khan_team_eknumber)
ये भी पढ़ें- टॉप एक्टर्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर शाहरुख खान, टॉप एक्ट्रेसेस में भी पिछड़ा बॉलीवुड
एजाज खान ने बातचीत के दौरान आगे यह भी कहा कि राज कुंद्रा ने अपनी बीवी शिल्पा शेट्टी के साथ वो वक्त नहीं गुजारा होगा, जो मेरे साथ गुजारा है। क्योंकि हमें 24 घंटा साथ रहना पड़ता था। वह बड़ी-बड़ी पार्टियां करते हैं, लेकिन हम जैसे लोगों को नहीं बुलाते। राज कुंद्रा जेल को भूल गया है। इतना ही नहीं उन्होंने आर्यन खान के बारे में भी बात की और बताया कि वह जेल में उन्हें पीने का पानी और सिगरेट दिया करते थे। एजाज खान ने यह भी बताया कि आर्यन खान को जेल के बैरक नंबर एक में और राज कुंद्रा को बैरक नंबर 6 में रखा गया था। आपको बता दें कि यह तीनों एक ही समय में आर्थर रोड जेल में थे।