मुंबई: ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ (Tanhaji: The Unsung Warrior) फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के बाद अजय देवगन (Ajay Devgn) फैंस से लेकर बॉलीवुड के सेलेब्स तक उन्हें बधाई देते दिखाई दे रहे हैं। इस लिस्ट में अब अभिनेता की पत्नी और अभिनेत्री काजोल देवगन (Kajol Devgn) का नाम भी शामिल हो गया है। काजोल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर पति अजय को बधाई दी है। काजोल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘टीम तन्हाजी ने 3 राष्ट्रीय पुरस्कार जीते। बहुत खुश और गर्व! सर्वश्रेष्ठ अभिनेता @ajaydevgn सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म जो संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करती है @omrautBest Costume @nachiketbarve#TanhajiTheUnsungWarrior।’
काजोल ने फिल्म के सेट से एक बीटीएस तस्वीर भी साझा की है। फ्रेम में, हम देखते हैं कि अजय और काजोल फिल्म के निर्देशक ओम राउत को क्या कहते हुए सुन रहे हैं। काजोल द्वारा तस्वीरें साझा करने के तुरंत बाद, यह फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही हैं। आप भी नजर डाले इस पोस्ट पर-
बता दें, ‘तान्हाजी’ ने अजय देवगन के अलावा अभिनेता सैफ अली खान भी दिखाई दिए थे। फिल्म में शानदार सीन और शानदार एक्शन सीक्वेंस थे। महामारी से पहले और हमेशा के लिए डिजिटल खपत पैटर्न को बदलने से पहले, यह 2020 के सबसे अधिक कमाई करने वालों में से एक था।