
रेड फिल्म फेस्टिवल में चमकीं ऐश्वर्या राय
Aishwarya Rai Red Film Festival: रेड फिल्म फेस्टिवल 2025 में बॉलीवुड आइकन ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बार फिर अपने रॉयल और ग्लैमरस अंदाज से पूरी महफिल लूट ली। भले ही ऐश्वर्या लंबे समय से बड़े पर्दे पर नज़र नहीं आई हैं, लेकिन उनके फैशन स्टेटमेंट और पब्लिक अपीयरेंस आज भी उतने ही प्रभावी हैं जितने पहले थे। ऐश्वर्या राय के फैंस आज भी उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते हैं, और इस बार भी सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें आग की तरह फैल गईं।
फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय ने व्हाइट लॉन्ग गाउन के साथ ब्लैक एंब्रॉयडरी ब्लेजर कैरी किया। यह कॉम्बिनेशन बेहद क्लासी, मॉडर्न और रॉयल वाइब देता दिखा। ऐश्वर्या का आउटफिट में सिंपलिटी और रिच फैब्रिक का परफेक्ट मिक्स था, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। ऐश्वर्या राय की रेड लिपस्टिक, शार्प मेकअप और हमेशा की तरह ओपन वेवी हेयरस्टाइल ने उनके लुक को और भी शानदार बना दिया।
ऐश्वर्या राय ने हमेशा साबित किया है कि क्लासी स्टाइल का मतलब ओवरड्रेसिंग नहीं, बल्कि एलीगेंस है और उन्होंने उसी को बखूबी निभाया। जैसे ही ऐश्वर्या की तस्वीरें ऑनलाइन आईं, फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक फैन ने लिखा कि ये दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हैं। दूसरे ने कहा कि ऐश्वर्या जैसी कोई नहीं, उनकी बात ही अलग है। कई फैंस ने उन्हें क्वीन ऑफ ब्यूटी, बॉस लेडी, टाइमलेस दिवा जैसे टाइटल दिए।
ऐश्वर्या राय बच्चन की ग्लोइंग स्किन, परफेक्ट पोसिंग और रॉयल ऑरा ने यूजर्स को एक बार फिर याद दिला दिया कि क्यों उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में गिना जाता है। रेड फिल्म फेस्टिवल हर साल ग्लोबल सेलेब्रिटीज को एकजुट करता है, लेकिन इस बार भारतीय एलीगेंस और ग्लैमर की पहचान ऐश्वर्या राय ने अपने शानदार लुक से बढ़ा दी। इवेंट में उनके आने के साथ ही कैमरों की फ्लैश लाइट्स तेजी से चमकने लगीं और हर कोई उनकी ओर खिंचा चला गया। हालांकि ऐश्वर्या राय बच्चन इस समय किसी फिल्म प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं कर रही हैं।






