दिलजीत दोसांझ (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: पंजाबी सुपरस्टार और बॉलीवुड में भी अपनी खास पहचान बना चुके दिलजीत दोसांझ इस वक्त विवादों के घेरे में आ चुके हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है।
दरअसल, इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर विरोध शुरू हो गया है, जिसे लेकर देशभर में नाराजगी का माहौल बन गया है। अब यह विवाद और गहरा हो गया है, क्योंकि ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने दिलजीत के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
AICWA ने दिलजीत दोसांझ को भारत में बैन करने की मांग
एआईसीडब्ल्यूए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखते हुए कहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्तों में तनाव की स्थिति बनी हुई है और ऐसे समय में किसी पाकिस्तानी कलाकार को भारतीय फिल्म में जगह देना बिल्कुल भी सही नहीं है। एसोसिएशन ने साफ तौर पर आरोप लगाया है कि दिलजीत दोसांझ ने न सिर्फ पाकिस्तानी एक्ट्रेस को प्रमोट किया है, बल्कि इससे देश की भावनाओं को भी आहत किया है।
एसोसिएशन की मांग है कि दिलजीत दोसांझ की सभी फिल्मों और गानों को भारत में बैन कर दिया जाए। इतना ही नहीं, उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी देश में ब्लॉक करने की अपील की गई है। यूट्यूब, स्पॉटिफाई, जियो सावन, और अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से उनके कंटेंट को हटाने की सिफारिश की गई है। साथ ही, उनके लाइव कॉन्सर्ट्स और इवेंट्स पर भी रोक लगाने की बात कही गई है।
ये भी पढें- नायरा बनर्जी ने TV से दूरी बनाने के पीछे की बताई वजह, जानें क्या बोलीं एक्ट्रेस
एक्टर के करियर को लग सकता है बड़ा झटका!
AICWA ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से भी आग्रह किया है कि दिलजीत की आने वाली किसी भी फिल्म को सर्टिफिकेट न दिया जाए। एसोसिएशन का कहना है कि जब तक पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन करने वाले एक्टर्स को फिल्म इंडस्ट्री से बाहर नहीं किया जाएगा, तब तक देश की संस्कृति और सुरक्षा पर सवाल उठते रहेंगे।
अगर दिलजीत दोसांझ को किसी फिल्म में कास्ट किया जाता है, तो उस फिल्ममेकर के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यानी अब AICWA ने दिलजीत पर इंडस्ट्री से पूरी तरह बैन लगाने की घोषणा कर दी है, जो उनके करियर के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।