मुंबई: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर रोजाना ने रिकॉर्ड बना रही है। दर्शक और फैंस अल्लू अर्जुन की तारीफ में जुटे हुए हैं। लेकिन एक्टर सिद्धार्थ ने अल्लू अर्जुन को लेकर एक बयान दिया है जिससे फैंस नाराज हो गए हैं। दरअसल पटना में अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के ट्रेलर लांच के दौरान इकट्ठा हुई भीड़ के ऊपर अब सिद्धार्थ ने कमेंट किया है। उन्होंने कहा है कि भारत में भीड़ का मतलब क्वालिटी नहीं होता।
सिद्धार्थ ने अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान पटना में इकट्ठा हुई भीड़ की तुलना जेसीबी की खुदाई देखने वाली भीड़ के साथ कर दी है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में भीड़ का मतलब क्वालिटी नहीं है। ‘फ्री प्रेस जर्नल’ की रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ ने अपने बयान में कहा कि हमारे देश में जेसीबी की खुदाई देखने के लिए भी भीड़ इकट्ठा होती है। इसलिए बिहार में अल्लू अर्जुन की फिल्म का ट्रेलर लांच देखने के लिए लोगों का इकट्ठा होना कोई बड़ी बात नहीं है। अगर वह आयोजन करते हैं तो भीड़ होगी। भारत में भीड़ का मतलब क्वालिटी नहीं होता। अगर यह सच है तो सभी राजनीतिक दलों को जीतना चाहिए। यह बिरयानी के पैकेट और दारू की बोतल के लिए होता है।
ये भी पढ़ें- वरुण धवन की बेबी जॉन का ट्रेलर देख खुद को नहीं रोक पाए शाहरुख…
सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी बीते दिनों शादी को लेकर सुर्खियों में थे। लेकिन सिद्धार्थ का अल्लू अर्जुन को लेकर दिया गया यह बयान अल्लू अर्जुन के फैंस को नागवार गुजरा है और अल्लू अर्जुन के फैंस सिद्धार्थ को नेगेटिव वाइब वाला इंसान कहते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने सिद्धार्थ के लिए लिखा है कि अल्लू अर्जुन की सफलता देखकर सिद्धार्थ को जलन हो रही है और उन्होंने यह जो बयान दिया है इससे उनकी जलन साफ झलक रही है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि सिद्धार्थ से अल्लू अर्जुन के फैंस नाराज नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन के फैंस सिद्धार्थ की खुलेआम आलोचना कर रहे हैं और उन्हें नेगेटिव वाइब वाला इंसान बता रहे हैं।