राणा दग्गुबाती ने की 'केसरी 2' की तारीफ
मुंबई: अक्षय कुमार अभिनीत ‘केसरी 2’ इस महीने की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। शनिवार को अभिनेता राणा दग्गुबाती ने फिल्म के तेलुगु अधिकार खरीदने के बाद रिलीज से पहले ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म देखी और उन्होंने इसकी खूब प्रशंसा की। इंस्टाग्राम पर राणा ने लिखा कि अभी-अभी एक अविश्वसनीय ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा देखा।
उन्होंने आगे लिखा कि केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग।एक शक्तिशाली, महत्वपूर्ण फ़िल्म जो आपके अंदर के भारतीय को गहराई से जगाती है। यह ऐसी कहानी है जिसे सभी भाषाओं में देखा जाना चाहिए। हम इस सिनेमाई रत्न को तेलुगु दर्शकों तक सिनेमाघरों में बेहतरीन तरीके से पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। जरूर देखें।
केसरी चैप्टर 2 जलियांवाला बाग़ हत्याकांड की अनकही कहानी पर केंद्रित होगी। पहला भाग, जो 2019 में रिलीज हुआ था, सारागढ़ी की लड़ाई की घटनाओं पर आधारित था, जो 1897 में ब्रिटिश भारतीय सेना की 36वीं सिख रेजिमेंट के 21 सिख सैनिकों और 10,000 अफरीदी और ओरकजई पश्तून आदिवासियों के बीच लड़ाई थी। परिणीति चोपड़ा ने पहले अध्याय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। मुख्य स्टार अक्षय कुमार फिल्म में दिग्गज वकील सी शंकरन नायर की भूमिका निभाएंगे, जो 18 अप्रैल को रिलीज होगी। अभिनेता आर. माधवन और अनन्या पांडे भी ‘केसरी 2’ का हिस्सा हैं।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि केसरी चैप्टर 2 को लेकर मेकर्स ने बड़ा फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की टीम देश के पांच बड़े शहरों यानि दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता और चंडीगढ़ में स्पेशल प्री-रिलीज़ स्क्रीनिंग का आयोजन करने वाली है। बता दें, कुछ लकी दर्शकों को फिल्म रिलीज से पहले ही देखने का खास अवसर मिल सकता हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 14 अप्रैल यानि सोमवार फिल्म के रिलीज के दो दिन पहले से शुरू हो जाएगा।
जनरल डायर की परपोती कैरोलीन डायर ने एक इंटरव्यू में बलवंत सिंह को लुटेरा कहा था। ऐसे में करण जौहर ने कहा था कि खून खौलता है जब मैंने वह वीडियो देखा, यह जानते हुए कि वह हमारे देश और दुनिया के इतिहास में सबसे बड़े नरसंहारों में से एक के लिए इतनी घृणा करती है। तथ्य यह है कि वह इसे इतना खारिज कर रही थी, मुझे और भी गुस्सा आता है और मैं उससे और भी अधिक माफी की मांग करता हूं। बता दें कि ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।