रानी चटर्जी (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Rani Chatterjee Gym Workout Share Video: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अदाकारा रानी चटर्जी अपनी दमदार एक्टिंग और चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाती हैं। लेकिन इन दिनों वह अपने फिटनेस गोल्स को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। रानी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह जिम में वर्कआउट करती नजर आईं।
वीडियो में रानी ब्लैक कलर के जिम आउटफिट और ब्लैक जैकेट में नजर आ रही हैं। फैंस का मानना है कि यह वीडियो उनकी एक्सरसाइज खत्म करने के बाद का है। अभिनेत्री ने इस वीडियो पर “शी राइज एंड शी ग्लॉस” सॉन्ग लगाया, जो उनके कॉन्फिडेंस और पावरफुल पर्सनालिटी को बखूबी दर्शाता है।
रानी चटर्जी अपने वर्कआउट रूटीन को लेकर काफी डिसिप्लिन्ड हैं। वह रोजाना जिम जाकर एक्सरसाइज करती हैं और साथ ही हेल्दी डाइट फॉलो करती हैं। इससे पहले भी उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह एम्प्टी बारबेल से फुल बॉडी वर्कआउट, बारबेल प्लेट से शोल्डर फ्लेक्सन और शोल्डर गर्डल के लिए रेजिस्टेंस ट्रेनिंग करती दिखाई दी थीं। कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि “तीन महीनों के बाद”, जिससे यह साफ होता है कि वह लंबे समय से लगातार फिटनेस पर काम कर रही हैं।
एक समय था जब रानी चटर्जी का वजन काफी ज्यादा था और उनकी गिनती भोजपुरी की हैवीवेट अभिनेत्रियों में होती थी। लेकिन फिटनेस के प्रति उनकी मेहनत और समर्पण ने उन्हें पूरी तरह बदल दिया। जिम और योगा की मदद से उन्होंने अपना बेली फैट कम किया और आज उनका चेहरा पहले से ज्यादा ग्लोइंग और टोंड दिखता है।
ये भी पढ़ें- पंजाब-हरियाणा में बाढ़ से तबाही, शाहरुख खान से लेकर आलिया भट्ट-सरगुन मेहता ने की मदद की अपील
रानी चटर्जी ने अपने करियर की शुरुआत ब्लॉकबस्टर भोजपुरी फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैसा वाला’ से की थी। इसके बाद उन्होंने देवरा बड़ा सतावेला, रानी नंबर 786, घरवाली बाहरवाली, बंधन टूटे ना और चोर मचाए शोर जैसी हिट फिल्मों में काम किया। अब तक वह 300 से ज्यादा फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू बिखेर चुकी हैं।
सिर्फ फिल्मों तक सीमित न रहकर रानी टीवी और वेब सीरीज में भी नजर आईं। वह रोहित शेट्टी के पॉपुलर शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 में खतरनाक स्टंट करती दिखीं और एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज मस्तराम में भी अहम किरदार निभा चुकी हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)