आतंकी हमले के बाद पहलगाम पहुंचे अतुल कुलकर्णी
Atul Kulkarni Visits Pahalgam: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई। इसके बाद उस घटना को लेकर देशभर में गुस्सा देखने को मिला। अब लोगों में कश्मीर की यात्रा को लेकर दहशत देखने को मिल रही है। इसी दहशत को खत्म करने के लिए बॉलीवुड स्टार्स ने पहल शुरू कर दी है, अतुल कुलकर्णी पहलगाम पहुंचे, जहां से उन्होंने अपनी तस्वीर साझा की और लोगों को जम्मू कश्मीर आने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने एक सुंदर सी कविता के साथ अपनी तस्वीर साझा की है जिसके माध्यम से उन्होंने बताया है कि हमें मिलकर ही आतंकवाद को हराना है।
अतुल कुलकर्णी ने जम्मू कश्मीर दौरे की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। अपने इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीर और वीडियो के माध्यम से उन्होंने संदेश दिया है कि वह कश्मीर पहुंचे हैं और अब बाकी लोगों को भी पहुंचना चाहिए। तस्वीर में वह पहलगाम में बैठे हुए नजर आ रहे हैं और एक पोस्ट की कैप्शन में उन्होंने कविता लिखी है, आप भी पढ़ें इस कविता में उन्होंने क्या लिखा है, हिंदोस्तां की ये जागीर है, के डर से हिम्मत भारी है, हिंदोस्तां की ये जागीर है, के नफ़रत प्यार से हारी है, चलिए जी कश्मीर चलें, सिंधु, झेलम किनार चलें, मैं आया हूँ, आप भी आएँ।
ये भी पढ़ें- बाबूराव का किरदार बना परेश रावल का सिरदर्द, बोले- मैं इससे मुक्ति चाहता हूं, ये बहुत बुरा है
एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान अतुल कुलकर्णी ने बताया कि आतंकवादी हमसे क्या चाहते हैं, उन्होंने क्या किया है, वह क्या कहना चाह रहे हैं, वह हम सब से यह कह रहे हैं कि आप कश्मीर मत आइए। तो हम उन्हें यह बता दें कि हम आपकी बात नहीं मानेंगे। हम तो बड़ी तादाद में यहां आएंगे। हम पहलगाम में बैठे हैं, मेरी सभी से यह रिक्वेस्ट है कि अगर आपने भी कश्मीर की बुकिंग कैंसिल की है तो प्लीज दोबारा करवाइए और बड़ी संख्या यहां आइए। उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि मुंबई से श्रीनगर की फ्लाइट पहले फुल जा रही थी, लेकिन अब वह खाली है। अतुल कुलकर्णी ने मुंबई से श्रीनगर की फ्लाइट ली थी और उन्हें खाली सीटें देखकर बहुत बुरा लगा। उन्होंने कहा, हमें इसे दोबारा भरना है। चलिए जी कश्मीर चलें हमें आतंकवाद को हराना है।