सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, फोटो- सोशल मीडिया
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आएंगे। मेकर्स ने शनिवार को ट्रेलर रिलीज किया और फिल्म की खास झलक देखने को मिली। अर्जुन कपूर ने हाल ही में ‘सिंघम अगेन’ से वापसी की है और उनके फैंस अब उन्हें एक कॉमेडी फिल्म में देखने के लिए एक्साइटेड हैं।
‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के ट्रेलर को देख कर लग रहा है कि फिल्म की कहानी ‘लव ट्राइएंगल नहीं, सर्कल है। ट्रेलर में अर्जुन कपूर भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह के बीच फंस गए हैं। इसके बाद तीनों के बीच कलेश की शुरुआत होती है। तीनों के बीच हंसी-मजाक के बीच अफरा-तफरी मच जाती है। फिल्म में हर्ष गुजराल और शक्ति कपूर भी हैं।
ये भी पढ़ें- ‘द मेहता बॉयज’ को लेकर इंडस्ट्री के दिग्गजों की ने वाहवाही
अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी आएगी। भूमि अगली बार सीरीज ‘दलदल’ में नजर आएंगी जिसमें वह एक पुलिस वाली का रोल कर रही हैं। वेब सीरीज अगले साल अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी। रकुल प्रीत सिंह अगली बार ‘दे दे प्यार दे 2’ में नजर आएंगी।
दे दे प्यार दे 2 में रकुल प्रीत सिंह की अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की जोड़ी देखने को मिलेगी। फिल्म के सीक्वल में आर माधवन रकुल के पिता के रूप में नजर आएंगे और यह अजय के किरदार आशीष और उनके बीच एक रोचक टकराव का संकेत देता है। फिल्म में रकुल की वापसी का लोग बड़ी उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि पहली फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस में उनके चार्म और ह्यूमर के लिए बहुत सराहा गया था। फिल्म के निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर दे दे प्यार दे 2 की रिलीज डेट 14 नवंबर 2025 घोषित कर दी है।
ये भी पढ़ें- जुनैद खान के बाद इब्राहिम अली खान के साथ इश्क फरमाएंगी खुशी कपूर