आमिर खान की टॉप 5 हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में शामिल होगी सितारे जमीन पर
आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब हुई है। फिल्म ने 14 दिन में 135 करोड़ का कारोबार कर लिया है। फिल्म 90 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी। उस लिहाज से फिल्म ने ठीक-ठाक कारोबार कर लिया है। आने वाले वक्त में इसका बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन कैसा रहता है, उसके हिसाब से फिल्म हिट हुई या नहीं यह तय किया जाएगा। लेकिन अभी फिल्म के डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स की कमाई बाकी है। ऐसे में फिल्म बजट के अलावा अच्छा मुनाफा वसूल करने में कामयाब हुई है। यह कहा जा सकता है। आइए जानते हैं फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया और आने वाले वक्त में कैसे प्रदर्शन की उम्मीद है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 10 करोड़ की ओपनिंग हासिल की थी। दूसरे दिन शनिवार को 20.2 करोड़ तीसरे दिन रविवार को 27.25 करोड़, पहले सोमवार को 8.5 करोड़, मंगलवार को 8.5 करोड़, बुधवार को 7.5 करोड़, सातवें दिन गुरुवार को 6.5 करोड़, इस तरह फिल्म ने पहले हफ्ते में 88.9 करोड़ का कारोबार किया। दूसरे हफ्ते में यह फिल्म 46.69 करोड़ कमाने में कामयाब हुई। कुल मिलाकर फिल्म 135 करोड़ का कारोबार कर चुकी है।
ये भी पढ़ें- रामायण में आदिपुरुष वाली गलती ना दोहराएं, प्रेम सागर ने दी नसीहत
दूसरे हफ्ते में भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था। 14वें दिन फिल्म में 2.69 करोड़ का कारोबार किया था। 15वें दिन फिल्म से 2 करोड़ के आसपास कारोबार की उम्मीद है। खबर लिखे जाने तक फिल्म ने 60 लाख रुपए की कमाई कर ली थी। ऐसे में अब यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर सितारे जमीन पर फिल्म के कारोबार पर ब्रेक लग सकता है। हालांकि सैटरडे और संडे को फिल्म से करीब 10 करोड़ के कारोबार की उम्मीद है।
आमिर खान की फिल्म दंगल, पीके, धूम 3, 3 ईडियट्स और ठग्स का हिंदुस्तान ही सितारे जमीन पर से कारोबार के मामले में आगे बनी हुई है। 145 करोड़ कारोबार करने के बाद यह ठग्स ऑफ हिंदुस्तान को पीछे छोड़ आमिर खान की टॉप फाइव हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो जाएगी।