सितारे जमीन पर 7वें दिन हिट होगी या फ्लॉप
मुंबई: आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने 20 जून को रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तेज शुरुआत की। फिल्म को जहां पहले तीन दिनों में जबरदस्त ओपनिंग मिली, वहीं सप्ताह के अंत तक इसकी कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली। आर एस प्रसन्ना द्वारा निर्देशित इस स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म में आमिर का अभिनय, इमोशन और कहानी का मेल दर्शकों को भाया, लेकिन क्या ये हिट साबित हुई? आइए जानें।
‘सितारे जमीन पर’ ने 7वें दिन महज 0.02 करोड़ रुपये की कमाई की, जो दर्शाता है कि वीकडे में दर्शकों की रुचि में भारी गिरावट आई है। हालांकि ये आंकड़े शुरुआती हैं और दिन खत्म होने तक इसमें थोड़ा सुधार हो सकता है, लेकिन 7वें दिन की इतनी कम कमाई ने ट्रेड एनालिस्ट्स को हैरान कर दिया है। फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब तक 81.94 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।
इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 10.7 करोड़ की कमाई कर सभी को चौंका दिया। इसके बाद शनिवार को फिल्म ने 21.7 करोड़ और रविवार को 27.25 करोड़ का कारोबार किया। चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म ने 8.88 करोड़ की कमाई की। 5वें दिन 8.5 करोड़ और 6वें दिन 6.77 करोड़ रुपये की कमाई की। शुरुआती कलेक्शन के मुताबिक 7वें दिन फिल्म ने 0.02 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि, फिल्म के आंकड़े में फ्राइडे को बदलाव हो सकता है।
ये भी पढ़ें- ‘मिर्गी मेरी सच्चाई है’, जब फातिमा सना शेख को फ्लाइट में पड़ा था मिर्गी का दौरा
आमिर खान ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने के बाद लगभग तीन साल का ब्रेक लिया था। ‘सितारे जमीन पर’ उनके कमबैक की तरह आई और शुरुआती कमाई देखकर लग रहा था कि फिल्म हिट होगी। लेकिन हफ्ते के आखिर में तेजी से गिरता कलेक्शन चिंता का विषय है। फिल्म ने पहले हफ्ते में 80 करोड़ से ज़्यादा कमा लिए हैं, जो खराब आंकड़े नहीं हैं। लेकिन इतने बड़े बजट और स्टार पावर को देखते हुए फिल्म औसत से ऊपर तो कही जा सकती है, पर सुपरहिट का तमगा इसे अभी नहीं दिया जा सकता।