आमिर खान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ नहीं, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक बड़ा खुलासा है। आमिर खान ने एक इंटरव्यू में अपने पुराने दौर की तकलीफें साझा की हैं, जब वह अपनी जिंदगी से पूरी तरह टूट चुके थे।
दरअसल, आमिर खान ने करीब तीन साल के लंबे ब्रेक के बाद फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ से बड़े पर्दे पर वापसी की है। इस फिल्म में उनके साथ जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में नजर आई हैं। फिल्म की प्रमोशन में आमिर ने जमकर मेहनत की और इसका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर साफ दिखाई दिया है। हालांकि, प्रोफेशनल सक्सेस के साथ-साथ आमिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं।
इस वजह से डिप्रेशन में चले गए थे आमिर खान
हाल ही में एक पॉपुलर यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में आमिर खान ने अपने जीवन के सबसे कठिन दौर का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि जब उनका और रीना दत्ता का तलाक हुआ था, तब वह मानसिक रूप से बेहद परेशान हो गए थे। आमिर और रीना ने 1986 में शादी की थी और 2002 में तलाक ले लिया। यह रिश्ता आमिर के लिए इतना अहम था कि इसके खत्म होने ने उन्हें अंदर से पूरी तरह तोड़ दिया।
आमिर ने बताया, “जब मेरा और रीना का रिश्ता खत्म हुआ, तो उस शाम मैंने शराब की पूरी बोतल पी ली थी। उसके बाद करीब डेढ़ साल तक रोजाना शराब पीता रहा। मैं दारू पीकर बेहोश हो जाता था। उस वक्त मुझे लगने लगा था कि मैं खुद को खत्म करने की कोशिश कर रहा हूं।”
ये भी पढ़ें- खुशी मुखर्जी पर भड़कीं फलक नाज, कपड़ों को लेकर उठाए सवाल, सरकार से की ये मांग
एक्टर ने बना ली थी फिल्मों से दूरी
एक्टर ने आगे कहा कि उस दौरान उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी और लगभग 1.5 साल तक किसी भी प्रोजेक्ट में काम नहीं किया। यह दौर आमिर के लिए बहुत दर्दनय था। उनके फैंस उनके इस भावुक खुलासे से हैरान हैं, क्योंकि अक्सर उनकी लव लाइफ चर्चा में रहती है, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि वह अंदर से इतने टूटे हुए थे।