फलक नाज (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्ट्रेस फलक नाज ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने बिना नाम लिए सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी खुशी मुखर्जी के कपड़ों को लेकर आपत्ति जताई है और सरकार से इस पर कड़ा सवाल भी किया है।
बीते कुछ दिनों से खुशी मुखर्जी का नाम इंटरनेट पर छाया हुआ है। खुशी अपने बेहद बोल्ड और खुले कपड़ों की वजह से सुर्खियों में हैं और कई बार अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल भी हो चुकी हैं। इसी विषय पर एक्ट्रेस फलक नाज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने खुशी का नाम लिए बिना उन्हें ‘दीदी’ कहकर संबोधित किया है।
वीडियो में फलक कहती हैं, “तो पिछली बार मैंने एक दीदी के ऊपर वीडियो बनाई थी। अब बात बहुत आगे बढ़ चुकी है। ये सिर्फ उस दीदी की बात नहीं है, बल्कि अब ये एक समाजिक सवाल है जो मैं सरकार से पूछना चाहती हूं।”
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “आवारा कुत्तों को खाना खिलाने पर लोगों को जुर्माना भरना पड़ता है, सरकार रोक लगाती है, आपत्ति जताई जाती है। तो ऐसे में जब कुछ लोग खुले-भद्दे कपड़े पहनकर सड़क पर निकलते हैं, तो उस पर कोई आपत्ति क्यों नहीं जताई जाती? मीडिया ऐसे लोगों को कवर क्यों कर रहा है? क्या इस पर कोई पेनल्टी नहीं होनी चाहिए?”
अभिनेत्री खुशी मुखर्जी 🙄#khushimukherjee #bollywoodactress #Bollywood pic.twitter.com/uU2ZxydzNr
— Jitendra Meena (@JitendraHindi) June 27, 2025
फलक ने यह भी कहा कि अगर समाज में नग्नता पर कोई सवाल नहीं उठाया जा रहा है, तो फिर बेसहारा जानवरों को खाना खिलाने जैसी नेक नीयत पर आपत्ति जताने का कोई हक नहीं है। उन्होंने वीडियो में लोगों से अपील की कि वे इस मुद्दे पर उनकी बात का समर्थन करें और अधिकारियों को टैग कर इस पर जवाब मांगें।
ये भी पढ़ें- काजोल की ‘मां’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, दो दिन में 8 फिल्मों को पछाड़ा
इस पूरे मुद्दे पर सोशल मीडिया पर भी दो पक्ष बन चुके हैं। कुछ लोग फलक नाज की बात का समर्थन कर रहे हैं, तो वहीं कुछ ने उनके बयान को महिलाओं की व्यक्तिगत आजादी पर हमला बताया है। आपको बता दें, फलक नाज को टीवी इंडस्ट्री में पहचान कलर्स टीवी के पॉपुलर शो ‘ससुराल सिमर का’ में जाह्नवी भारद्वाज के किरदार से मिली थी।