आमिर खान, विष्णु विशाल और ज्वाला गुट्टा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान जहां एक ओर अपनी फिल्म सितारे जमीन पर की सफलता का आनंद ले रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने हाल ही में एक बेहद खास निजी समारोह में शिरकत कर लोगों का दिल जीत लिया।
दरअसल, आमिर खान हैदराबाद पहुंचे थे, वो भी एक प्यारे से नामकरण समारोह के लिए। जहां उन्होंने अभिनेता-निर्माता विष्णु विशाल और बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा की नवजात बेटी को नाम दिया।
आमिर खान ने विष्णु विशाल की बेटी का रखा प्यार-सा नाम
मालूम हो, विष्णु विशाल और ज्वाला गुट्टा हाल ही में माता-पिता बने हैं और उन्होंने अपने घर बेटी का स्वागत धूमधाम से किया। बेटी के नामकरण समारोह में आमिर खान ने खास मेहमान के रूप में शामिल हुए और उन्हें ही बेटी का नाम चुनने की जिम्मेदारी दी गई।
विष्णु विशाल ने सोशल मीडिया पर आमिर खान के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए इस पल को अपने फैंस के साथ साझा किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हमारी MIRA पेश है और आमिर खान सर को हमारे बच्चे का नामकरण करने के साथ हैदराबाद तक आने के लिए तह का दिल से शुक्रिया।”
क्या है मीरा का मतलब?
उन्होंने आगे बताया कि इस नाम का चयन आमिर खान ने किया और इसका अर्थ है कि “मीरा बिना किसी शर्त के प्रेम और शांति का प्रतीक है।” विष्णु ने यह भी कहा कि आमिर खान के साथ उनका यह अनुभव बेहद जादुई रहा और वह इस खूबसूरत नाम के लिए उनके हमेशा शुक्रगुजार रहेंगे।
ये भी पढ़ें- राम बन चुके अरुण गोविल अब बनेंगे दशरथ! रणबीर कपूर की फिल्म में आएंगे नजर
आपको बता दें, आमिर खान सिर्फ एक महान अभिनेता ही नहीं बल्कि एक शानदार इंसान और दोस्त भी हैं। इंडस्ट्री में वह अपने रिश्तों को निभाने के लिए जाने जाते हैं। विष्णु विशाल और आमिर खान के बीच की यह बॉन्डिंग फैंस को भी काफी पसंद आ रही है।
सितारे जमीन पर थिएटर में मचा रही है धमाल
इसके आलावा आमिर खान की हालिया फिल्म सितारे जमीन पर थिएटर में रिलीज हुई है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। साथ ही इस फिल्म में उनके साथ जेनेलिया डिसूजा भी नजर आ रही हैं और दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।