Aamir Khan: आमिर खान अपनी फिल्म नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर इस समय सुर्खियों में आ गए हैं। 59 साल के आमिर खान की जिंदगी में एक नई लड़की की एंट्री हुई है। कहा यह जा रहा है कि आमिर खान अपने नए रिलेशनशिप को लेकर बेहद सीरियस हैं। आमिर खान ने अपने नए पार्टनर को अपने परिवार से भी मिलवाया है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह मिस्ट्री वुमन बेंगलुरु से है।
फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान जिंदगी में एक नए पार्टनर का आगमन हुआ है। आमिर खान की मिस्ट्री वुमन बेंगलुरु से है। खबर में दावा किया गया है कि उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए ज्यादा डिटेल्स शेयर नहीं की जा रही है, लेकिन आमिर खान ने हाल ही में अपनी लेडी लव को परिवार से मिलाया है। मीटिंग काफी अच्छी रही है।
ये भी पढ़ें- नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2, बॉक्स ऑफिस के बाद…
आमिर खान बीते कुछ समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। वह हाल ही में अपने बेटे की फिल्म के प्रमोशन के दौरान बेटे के साथ नजर आए थे। आमिर खान के हाल फिलहाल के बयान भी मीडिया रिपोर्ट में चल रही इन खबरों की तस्दीक करते हैं। आमिर खान ने हाल ही में अपने एक बयान में यह कहा था कि वह बेहद रोमांटिक इंसान हैं, यह सुनने में फनी लगता है लेकिन यह सच है। उन्होंने कहा मैं इसलिए रोमांटिक फिल्में करता हूं। मैं रोमांटिक फिल्मों में खो जाता हूं। मुझे सच्चे प्यार पर विश्वास है। जैसे-जैसे लाइफ आगे बढ़ रही है, प्यार को लेकर मेरी समझ भी बढ़ रही है।
आमिर खान का नाम किरण राव से तलाक के बाद उनकी सह अभिनेत्री के साथ जोड़ा गया, लेकिन अब ऐसा लगता है कि आमिर खान ने अपने लव लाइफ को सार्वजनिक करने का मन बना लिया है। जिस तरह से उन्होंने लेडी लव को परिवार से मिलाया है, वह जल्द ही इस बात का सार्वजनिक का ऐलान भी कर सकते हैं। आमिर खान के काम की अगर बात करें तो वह आखिरी बार लाल सिंह चड्ढा नाम की फिल्म में नजर आए थे, जो 2022 में रिलीज हुई थी। अब वह सितारे जमीन पर फिल्म को लेकर चर्चा में हैं, जो इसी साल के आखिर में रिलीज होने वाली है।