
धुरंधर, छावा कलेक्शन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Highest Grossing Film 2025: इन दिनों अगर किसी फिल्म का नाम सबसे ज्यादा गूंज रहा है तो वह धुरंधर फिल्म है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने तूफान ला दिया है और वर्ल्डवाइड कमाई 1100 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुकी है। यहां तक कि जेम्स कैमरून की बहुचर्चित फिल्म अवतार: फायर एंड एश भी धुरंधर की आंधी में फीकी पड़ती नजर आई। लेकिन इन सबके बीच एक बड़ा सवाल उठता है आखिर साल 2025 की सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म कौन सी है? इस सवाल का जवाब जानकर आप हैरान रह जाएंगे, क्योंकि यह फिल्म न तो धुरंधर है, न अवतार और न ही छावा।
साल 2025 में बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों ने कई बड़ी फिल्में दीं। एक तरफ बॉलीवुड में धुरंधर और छावा जैसी फिल्मों ने धूम मचाई, तो वहीं हॉलीवुड अवतार: फायर एंड एश और एनाकोंडा जैसी फिल्मों के साथ आया। लेकिन इन सभी फिल्मों को पीछे छोड़कर एनिमेटेड झा 2 (Ne Zha 2) आगे निकल गई।
जनवरी 2025 में रिलीज हुई इस चीनी एनिमेटेड फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा इतिहास रचा, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। भले ही यह एक एनिमेटेड फिल्म हो, लेकिन इसे देखने वाले दर्शकों की संख्या किसी लाइव-एक्शन ब्लॉकबस्टर से कम नहीं रही।
हालांकि, झा के पहले पार्ट ने भी शानदार बिजनेस किया था, लेकिन ने झा 2 ने तो सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 18,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। इसी के साथ यह फिल्म दुनिया की टॉप 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है। इतना ही नहीं, साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब भी अब ने झा 2 के नाम दर्ज हो चुका है।
ने झा 2 की कहानी ने झा और एओ बिंग नाम के दो किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है। एक भीषण आपदा के बाद दोनों अपने शरीर और पहचान को वापस पाने के संघर्ष में जुट जाते हैं। एओ बिंग जहां अपनी विरासत को खोजने की लड़ाई लड़ता है, वहीं ने झा अपनी राक्षसी पहचान और माता-पिता को खोने के दर्द से जूझता है।
ये भी पढ़ें- पर्सनल से प्रोफेशनल लाइफ तक, कियारा आडवाणी के लिए शानदार रहा साल 2025
कहानी में आगे दोनों मिलकर एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते हैं और अच्छाई के लिए लड़ते नजर आते हैं। शानदार विजुअल्स, इमोशनल कहानी और दमदार एक्शन ने इस फिल्म को ग्लोबल ब्लॉकबस्टर बना दिया। यही वजह है कि 2025 में धुरंधर और अवतार जैसी फिल्मों के बावजूद असली ताज ने झा 2 ने अपने नाम कर लिया।






