
महिला दरोगा का वायरल वीडियो पर बड़ा खुलासा (फोटो- सोशल मीडिया)
UP Police Inspector Viral Video: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक महिला दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया था। जाम में फंसी इस दरोगा ने कार सवार को धमकाते हुए कहा था, ‘मुंह में मूत दूंगी’। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अलीगढ़ एसएसपी ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया था। लेकिन अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है। महिला दरोगा रचना राठी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए उस रात की हकीकत बताई है।
घटना 28 दिसंबर की शाम 7 बजे मेरठ के आबूलेन मार्केट की है, जिसका वीडियो अगले दिन सामने आया। वीडियो में रचना राठी गुस्से में कार सवार युवक को बेल्ट से पीटने और जेल भेजने की धमकी देती नजर आईं। जांच में पता चला है कि वह सरकारी काम का बहाना बनाकर अलीगढ़ से मुजफ्फरनगर के लिए निकली थीं, लेकिन दोस्तों के साथ मेरठ में शॉपिंग करने पहुंच गईं। जिस आई-20 कार से वह चल रही थीं, उस पर 14 चालान पेंडिंग हैं जिनकी कुल राशि 43,782 रुपये है।
एक मीडिया संस्थान को दिए गए विशेष इंटरव्यू में दरोगा रचना राठी ने घटना की पूरी कहानी बताई। उन्होंने कहा कि वह अपनी 75 साल की बीमार दादी को डॉक्टर के पास ले जा रही थीं। तभी एक कार ने गलत तरीके से आकर रास्ता रोक दिया। रचना का आरोप है कि जब उन्होंने टोका, तो कार सवार युवक नीचे उतरा और उसने उनके ब्रेस्ट पर हाथ मारा। वहीं, कार में बैठी महिला ने उन्हें भद्दी गालियां दीं। रचना ने कहा, “अगर कोई मुझे धक्का देगा या मेरे शरीर पर हाथ लगाएगा, तो मैं कुछ तो करूंगी। हालांकि, मेरे मुंह से जो गलत शब्द निकले, उसके लिए मैं माफी मांगती हूं।”
यह भी पढ़ें: डिलीवरी बॉयज की हड़ताल से हड़कंप! अब Zomato-Swiggy ने चला नया पैंतरा, किया बड़ा ऐलान
रचना राठी ने सफाई दी कि वह उस वक्त पूरी वर्दी में नहीं थीं, बल्कि लोअर और जैकेट पहनी हुई थीं। उन्होंने समाज के रवैये पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जब कोई लड़की पिटकर घर आती है या उसका रेप होता है, तो लोग मुद्दा बनाते हैं। लेकिन अगर लड़की पलटकर जवाब दे, तो लोग उसके चरित्र और नौकरी पर सवाल उठाने लगते हैं। उन्होंने कहा कि वह उस परिवार को नहीं जानती थीं, लेकिन पुलिस की छवि धूमिल करने के लिए सिर्फ उनकी गलती दिखाई गई। फिलहाल अलीगढ़ एसएसपी नीरज सिंह जादौन के आदेश पर विभागीय जांच जारी है।






