विनोद तावडे (सोर्स: सोशल मीडिया)
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का महासंग्राम शुरू हो गया है। राज्य में 8272 प्रत्याशी मैदान में हैं। हालांकि चुनाव के बाद राज्य का सीएम बनने की इच्छा रखने वाले नेता सभी राजनीतिक दलों में मौजूद हैं लेकिन किसी भी सियासी गठबंधन या राजनीतिक पार्टी ने अभी तक सीएम पद के लिए किसी उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है। इन सबके बीच राज्य में सीएम पद के फेस की चर्चा के संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी के महासचिव विनोद तावडे ने बड़ा बयान दिया है। तावडे के कहना है कि बीजेपी में जिसका नाम चलता है उसका पत्ता कट जाता है।
विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य के दोनों प्रमुख सियासी गठबंधन जिसके विधायक ज्यादा, उसका सीएम के फॉर्मूले पर चुनाव लड़ रहे हैं। राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री तावडे ने बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर कहा है कि जिन नामों पर चर्चा होती है वे मुख्यमंत्री नहीं बनते।
यह भी पढ़ें:– एक बार फिर रिपीट होगा सांगली पैटर्न, सांसद विशाल पाटिल के रुख से MVA में आएगा भूचाल
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव का उदाहरण देते हुए विनोद तावडे ने कहा कि यदि मेरे नाम पर चर्चा होगी तो मैं मुख्यमंत्री हरगिज नहीं बनूंगा। यह आप राजस्थान और मध्य प्रदेश में देख चुके हैं। उन्होंने सवाल पूछा कि क्या आप राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा या मध्य प्रदेश के मोहन यादव को पहले जानते थे?
बीजेपी के महासचिव विनोद तावडे ने कहा कि महायुति से लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाभ हुआ है। मेट्रो, समृद्धि हाईवे, बुनियादी ढांचे के विकास से आम नागरिकों को लाभ हो रहा है। सरकार ने लाडली बहन योजना, किसानों को बिजली बिल नहीं मिलेगा, छात्रों को 10 हजार का लाभ, उज्ज्वला योजना जैसी कई योजनाएं लागू की हैं। इसका लाभ महायुति को भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें:– भाजपा प्रत्याशी के साथ घर से निकलते ही हुआ हादसा, टूटी पैर की हड्डी, चुनाव पर पड़ेगा असर
बता दें कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी में तीन-तीन दल शामिल है। महायुति में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना व अजित पवार की एनसीपी शामिल है। वहीं दूसरी ओर महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) शामिल है।