प्रकाश आंबेडकर व राज ठाकरे (डिजाइन फोटो)
मुंबई: महाराष्ट्र में सत्ताधारी महायुति प्रचंड जीत की ओर अग्रसर है। राज्य में महायुति की आंधी में सभी छोटे दलों को सुपड़ा साफ होता नजर आ रहा है। महायुति गठबधंन 227 सीटों पर बढ़ते बनाए हुए है। जिसमें से कुछ सीटों पर महायुति के उम्मीदवारों ने जीत भी दर्ज की है। इस बार के विधानसभा चुनाव में छोटे दल कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) और प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन आघाड़ी (VBA) प्रभाव छोड़ने में कामयाब नहीं हो पाई। समाजवादी पार्टी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) जैसी पार्टियां थोड़ी बेहतर स्थिति में नजर आ रही हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राज ठाकरे की महाराष्ट्र नविनर्माण सेना ने 125 उम्मीदवार उतारे थे लेकिन मनसे अपना खाता खोलने में भी कामयाब नहीं हो पाई है। मनसे को बड़ा झटका यह है कि पार्टी प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे मुंबई की माहिम सीट पर तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। वहीं शिवडी से महायुति के समर्थन के बावजूद मनसे उम्मीदवार बाला नांदगांवकर को हार का सामना करना पड़ा है।
चुनाव से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
वहीं प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी के 200 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। राजू शेट्टी के नेतृत्व वाले स्वाभिमानी पक्ष ने 19 उम्मीदवार उतारे थे और यह पार्टी भी कोई प्रभाव छोड़ने में विफल रही। यह पार्टी किसानों के बीच, खासकर पश्चिमी महाराष्ट्र में, प्रभाव रखने के लिए जानी जाती है।
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रुझानों के अनुसार, समाजवादी पार्टी, जन सुराज्य शक्ति और माकपा दो-दो सीट पर आगे चल रही हैं, जबकि एआईएमआईएम, राष्ट्रीय युवा स्वाभिमान पार्टी, भारतीय शेतकरी कामगार पक्ष और राजश्री शाहू विकास अघाड़ी एक-एक सीट पर आगे चल रही हैं।
महाराष्ट्र की ताजा खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
विपक्षी गठबधंन महा विकास अघाड़ी का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा। 4 बजे तक के आंकाड़ों के मुताबिक एमवीए केवल 53 सीटों पर आगे चल रही है। इसमें कांग्रेस 18, शिवसेना (यूबीटी) 21 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) 12 सीटों पर आगे चल रही है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)