अरविंद सावंत (सौजन्य-एक्स)
मुंबई : शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत ने शिवसेना नेता शाइना एनसी के खिलाफ अपनी “इंपोर्टेड माल” वाली टिप्पणी के लिए माफी मांगी और कहा कि उन्हें “जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है।” इसको लेकर अरविंद सावंत ने मांफी मांगी है।
शनिवार को मुंबई में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सावंत ने कहा कि वह कभी किसी महिला का अपमान नहीं करेंगे, उन्होंने कहा कि उनके बयानों की “अलग तरह से व्याख्या की गई।”
अरविंद सावंत ने कहा, “पिछले कुछ दिनों से मेरे खिलाफ कुछ आरोप लगाए जा रहे हैं। इस संबंध में मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। हम कभी भी महिलाओं का अपमान नहीं करेंगे। ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि मैंने किसी महिला का अपमान किया है, मैंने अपने जीवन में ऐसा कभी नहीं किया। मेरे एक बयान की अलग तरह से व्याख्या की गई। अगर मेरे बयान से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं।”
#WATCH मुंबई, महाराष्ट्र: शिवसेना(UBT) नेता अरविंद सावंत ने कहा, "जो वक्तव्य हुआ उसका अलग अर्थ लगाकर जान बूझ कर मुझे निशाना बनाया जा रहा है जिसका मुझे दुख है। फिर भी मेरे वक्तव्य से किसी के मन को ठेस पहुंची है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं। मैं उनका सम्मान करता हूं और मैंने अपने 55… pic.twitter.com/C54z9iAlW9 — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 2, 2024
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़, 2 दहशतगर्द ढेर
उन्होंने कहा, “मुझे जानबूझकर अलग अर्थ देकर निशाना बनाया जा रहा है, मुझे इस बात का दुख है लेकिन फिर भी अगर मेरे बयान से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं। देश में महिलाओं के सम्मान को पार्टी के हिसाब से नहीं देखा जा सकता।”
हालांकि, अपने “इंपोर्टेड माल” वाले बयान के लिए आलोचनाओं का सामना करने के बाद, अरविंद सावंत ने बाद में दावा किया कि उन्होंने शाइना का नाम नहीं लिया। उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा, “मैंने कभी उसका नाम नहीं लिया। मैंने केवल इतना कहा कि जो कोई बाहरी व्यक्ति है, वह यहां काम नहीं कर पाएगा। हंगामा मचाना उनकी आदत है।” सावंत ने आगे कहा कि उन्होंने हमेशा महिलाओं का सम्मान किया है और अपने विरोधियों पर उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास करने का आरोप लगाया।
सावंत ने कहा, “वे मानहानि के मामले दर्ज करते हैं, फिर भी वे ही मुझे बदनाम कर रहे हैं। मैं उनके इरादे की निंदा करता हूं। मैं 55 वर्षों से राजनीति में हूं और हमेशा महिलाओं का सम्मान करता रहा हूं। जो लोग उनका समर्थन कर रहे हैं – उनसे पूछिए कि मैंने जो भी सवाल पूछे हैं, उनका जवाब दें। शाइना एनसी मेरी मित्र हैं, उन्होंने मेरे लिए काम किया है और मैं उनका सम्मान करता हूं। वे ‘सत्ता जिहादी’ लोग हैं, जैसा कि हमारे नेता उद्धव ठाकरे कहते हैं।”
अरविंद सावंत ने आगे विपक्ष पर कहा कि, “महिला को शूर्पणखा किसने कहा था? महिला को जर्सी गाय किसने कहा था?… मणिपुर में जो हुआ उसमें महिलाओं का सम्मान था? “हमारी मेयर के लिए आशीष शेलार ने जो बयान दिया उस पर कौन सा FIR दाखिल हुआ?…. अगर आपको महिलाओं के सम्मान के प्रति इतनी संवेदना है तो इन सारे लोगों ने जो महिलाओं को अवमानित किया उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए ये मेरी मांग है।”
यह भी पढ़ें- गैर-जिम्मेदाराना बातें न करें फारूक अबदुल्ला, आतंकी हमलों में एजेंसियों के शामिल होने के बयान पर भड़के BJP नेता