रामदास आठवले (सौजन्य-सोशल मीडिया)
नाशिक: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए रणभूमि तैयार हो गई है। राज्य में महायुति और महाविकास आघाड़ी ने प्रचार का बिगुल बजा दिया है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाशिक में महायुति के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार सभा आयोजित की गई थी।
इस सभा में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने तूफानी हमला बोला, साथ ही शिवसेना ठाकरे गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी शरदचंद्र पवार गुट के प्रमुख शरद पवार पर जमकर निशाना साधा। आठवले ने एक मराठी कविता के जरिए एमवीए की आलोचना की।
रामदास आठवले ने मराठी में कहा कि वाढवायची आहे आपल्याला महाराष्ट्राची शान… साऱ्या देशाचे आहे नरेंद्र मोदींकडे ध्यान… महाराष्ट्र सुटलाय महायुतीचा वारा… नरेंद्र मोदींसाठी जमलाय जनसमुदाय सारा… देऊया भारत मातेचा नारा आणि वाजवूया मविआचे बारा।
इस कविता का मतलब है कि हमे बढ़ानी है महाराष्ट्र की शान, सभी देशों का है नरेंद्र मोदी की ओर ध्यान, महाराष्ट्र में फैल उठी है महायुति की हवा, नरेंद्र मोदी के साथ जुड़ गया है जनसमुदाय सारा, देंगे भारत माता का नारा और बजाएंगे महाविकास आघाडी के बारा।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव के लिए कर्नाटक में वसूली कर रही कांग्रेस, PM नरेंद्र मोदी ने 7 सौ करोड़ की वसूली करने का लगाया आरोप
रामदास आठवले ने कहा विकास ही उनके जीवन की धारा है। मोदी के आने के बाद नितिन गडकरी को सड़क विभाग दिया गया और कई जगहों पर सड़कें बनीं। रेलवे स्टेशनों की कनेक्टिविटी में सुधार हुआ है। किसानों को मदद मिल रही है। लोगों को अनाज दिया जा रहा है। 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। आगे के 5 साल में 3 करोड़, फिर 2 करोड़ और अंत में 1 करोड़ गरीब लोग होंगे, हमारी आर्थिक स्थिति अच्छी है।
रामदास आठवले ने उद्धव ठाकरे और शरद पवार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रगति नहीं हुई, उद्धवजी आपने क्या किया? घर में बैठे, कोई हरकत नहीं। बालासाहेब ने मुझे कहा था कि शिवशक्ति-भीमशक्ति साथ में आनी चाहिए। मैं जिसके साथ जाता हूं, उनकी जीत होती है, जिनके विरोध में जाता हूं, उनका सत्यानाश होता है।
आठवले ने आगे कहा, पवार साहब को कहा कि मैं यहां आया तो आप क्या कर रहे हैं? सोनिया गांधी ने पवार को प्रधानमंत्री नहीं बनाया, पवार पर अन्याय हुआ। हम लोकसभा में विपक्षी दल के नेता थे, तब सोनिया गांधी से कहा था कि उन्हें मौका दें, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
यह भी पढे़ें- सुनील टिंगरे ने शरद पवार को भेजा नोटिस, बोले पोर्श मामले में मेरा नाम लिया तो कोर्ट में घसीटूंगा