नरेंद्र मोदी (सौजन्य-एएनआई)
अकोला: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचार के लिए महाराष्ट्र में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनाव प्रचार के लिए अकोला पहुंचे है और जनता को संबोधित कर चुनाव का प्रचार कर रहे है।
प्रधानमंत्री ने चुनाव प्रचार में जनसभा को संबोधित करते हुए जनता को कांग्रेस और महाविकास आघाडी से सावधान रहने के लिए कहा साथ ही सभी के सामने कांग्रेस का कच्चा चिट्ठा भी खोला। उन्होंने बताया कि कांग्रेस महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए केरल और कर्नाटक से पैसे वसूल कर रही है।
जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाविकास आघाडी का मतलब जनता को बताया। उन्होंने कहा, “महायुति के घोषणापत्र के बीच महाआघाडी का घोटाला पत्र भी आया है। पूरा देश जानता है महाआघाड़ी यानी भ्रष्टाचार, महाआघाड़ी यानी हजारों करोड़ों के घोटाले, महाआघाड़ी यानी टोकन मनी ट्रांसफर पोस्टिंग का धंधा है।”
#WATCH | Akola, Maharashtra: Prime Minister Narendra Modi says, "… Wherever Congress forms government, that state becomes an ATM for the Congress' royal family… These days, Himachal Pradesh, Karnataka, and Telangana have become their ATMs. In the name of elections in… pic.twitter.com/paZPabUmez
— ANI (@ANI) November 9, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जहां कांग्रेस सरकार बना जाती है वो राज्य कांग्रेस के शाही परिवार का एटीएम बन जाता है। इन दिनो हिमाचल, तेलंगाना और कर्नाटक जैसे राज्य कांग्रेस के शाही परिवार के एटीएम बन गए है। महाराष्ट्र में चुनाव के नाम पर कर्नाटक में वसूली डबल हो गई है। ये आरोप है कि कर्नाटक में इन लोगो ने शराब के दुकानदारों से 700 करोड़ की वसूली करी है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि जो पार्टी घोटाले कर के चुनाव लड़ रही हो वो जीतने के बाद कितने घोटाले करेंगी। महाराष्ट्र में हमे सावधान रहने की जरुरत है।
यह भी पढ़ें- सुनील टिंगरे ने शरद पवार को भेजा नोटिस, बोले पोर्श मामले में मेरा नाम लिया तो कोर्ट में घसीटूंगा
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के धुले जिले में जनसभा को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने महाविकास आघाडी को बिना पहियों की गाड़ी कहा था जोकि ड्राइवर की सीट में बैठने के लिए आपस में लड़ रही है।
इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र की हर महिला को इन अघाड़ी से सतर्क रहने के लिए कहा था। प्रधानमंत्री ने कहा, “ये लोग कभी भी नारी शक्ति को सशक्त होते नहीं देख सकते। पूरा महाराष्ट्र देख रहा है कि कांग्रेस, अघाड़ी के लोग अब महिलाओं को गाली देने लगे हैं। किस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है। महाराष्ट्र की कोई भी माता-बहन अघाड़ी वालों के इस कृत्य को माफ नहीं कर सकती।”
यह भी पढ़ें- BJP ने महाराष्ट्र के युवाओं का छीना रोजगार, राज्य के बारे में बुरा सोचती है भाजपा, आदित्य ठाकरे ने लगाया आरोप