महायुति से कौन होगा सीएम फेस (कॉन्सेप्ट फोटो)
मुंबई: महाराष्ट्र में चुनावी महाभारत का शंखनाद भले ही अभी नहीं हुआ है लेकिन उसे लेकर राजनैतिक दलों के महारथियों ने कमर कस ली है। यहां महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच होने वाले इस चुनावी महाभारत में विजयश्री किसे मिलेगी? जनता किसे जनादेश देगी? कौन सा गठबंधन सत्ता में आएगा? इन सवालों के जवाब अभी भविष्य के गर्भ में छिपे हुए हैं। लेकिन अगर महायुति सत्ता में आती है तो सीएम कौन होगा? इस सवाल का जवाब एकनाथ शिंदे के एक बयान जमकर वायरल हो रहा है।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए सीटों को लेकर बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के बीच बातचीत चल रही है. इस गठबंधन (महायुति) में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर भी सवाल है कि चेहरा कौन होगा? इस बारे में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार (25 सितंबर) को कहा कि मुझे क्या मिलेगा? यह महत्वपूर्ण नहीं है, हम ही सोचते हैं कि महाराष्ट्र की जनता को क्या मिलेगा।
यह भी पढ़ें:– अमित शाह ने BJP पदाधिकारियों को दी नसीहत, बोले- हर कीमत पर जीतना है महाराष्ट्र
सीएम के सवाल पर एकनाथ शिंदे ने कहा, “दूसरे लोग मेरी कुर्सी, मेरी कुर्सी की बात करते हैं, कुर्सी कितने दिन चलती है? यह कुर्सी का मामला नहीं है. हमने एक टीम के रूप में काम किया है। हम एक टीम के रूप में काम करेंगे। हम पूर्ण बहुमत के साथ महायुति सरकार बनाएंगे।”
सीएम शिंदे ने एक निजी चैनल के कार्यक्रम से सीएम कौन होगा सवाल के जवाब में कहा कि कि ”मैं कल भी कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रहा था, आज भी कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रहा हूं। कल भी कार्यकर्ता के तौर पर काम करूंगा। कभी नहीं सोचा था कि हमें क्या मिलेगा। आज जनता की इच्छा से मुझे मुख्यमंत्री की कुर्सी मिली है। जनता महायुति को बहुमत देगी, हम एक टीम के तौर पर काम करेंगे।”
उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हम दिल्ली कुछ लाने जाते हैं, हम मुख्यमंत्री बनाने नहीं जाते, मुझे मुख्यमंत्री बना दो। हम दिल्ली की गली-गली नहीं छानते। हम महाराष्ट्र के विकास के लिए जाते हैं। केंद्र और राज्य में एक विचारधारा की सरकार हो तो फायदा होता है। यहां कई प्रोजेक्ट आए हैं। यहां उद्योग लग रहे हैं।
शिवसेना में बगावत के बाद जून 2022 में एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई। बाद में एनसीपी भी टूट गई और अजित पवार डिप्टी सीएम बन गए। अब आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सवाल यह है कि अगर महायुति चुनाव जीतती है तो सीएम कौन होगा। बीजेपी का अपना दावा है और अजित पवार का उन्होंने कई मौकों पर मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जताई।
यह भी पढ़ें:– ठाणे विधानसभा सीट: शिवसेना बीजेपी के बीच होगी 2024 की जंग, जानिए कौन जमाएगा जीत का रंग?