महाराष्ट्र में BJP चल रही हरियाणा वाली चाल! RSS ने बनाया जीत की प्लान
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत दिलाने के लिए अब आरएसएस ने कमान संभाल ली है। नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय के ठीक बाहर आरएसएस से प्रेरित लोक जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कुछ घरों का दौरा किया। बता दें कि इन कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों को इस महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट देने के लिए प्रेरित किया तथा ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के नारे को ध्यान में रखने को भी कहा।
ये कार्यकर्ता हिंदी तथा मराठी में एक पन्ने का एक पर्चा बांट रहे हैं, जो लोगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्र ‘बटेंगे तो कटेंगे’ की याद दिलाता है और अप्रैल-जून के आम चुनाव परिणामों से सीख लेने को कहता है। बता दें कि 48 लोकसभा सीटों वाले इस राज्य में हुए चुनावों में बीजेपी केवल नौ सीटों पर सिमट गई थी। इस पर्चे में लोगों से अपील की गई है कि वो उन लोगों से सावधान रहें जो ‘संविधान, आरक्षण तथा एससी-एसटी के बारे में अफवाहें फैला रहे हैं’ और ऐसी सरकार को चुनें जो ‘जमीन जिहाद, लव जिहाद, धर्म परिवर्तन, पत्थरबाजी तथा दंगों’ पर रोक लगा सके।
साथ ही पर्चे में यह भी कहा गया है कि लोगों को अंतर समझना चाहिए कि कौन विश्व मंच पर भारत की छवि सुधारने का काम कर रहा है तथा कौन विदेशों में भारत को बदनाम कर रहा है। यह कहना शायद नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की तरफ इशारा है, हालांकि इसमें किसी का नाम नहीं लिया गया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के इस बयान के बाद कि पार्टी आत्मनिर्भर है और संघ पर निर्भर नहीं है। आरएसएस लोकसभा चुनावों के दौरान पीछे हट गया था, लेकिन अब दो महीने पहले पलक्कड़ में हुई बीजेपी-आरएसएस समन्वय बैठक के बाद संघ महाराष्ट्र में इस चुनाव अभियान में मैदान में है।
यहां पढ़ें – पुणे में एकनाथ शिंदे ने VBA अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर से की मुलाकात
आरएसएस के कार्यकर्ताओं की तरफ से चुनावों तक लोगों के साथ 50,000 से 70,000 छोटी बैठकें करने का प्लान है। संगठन इसे अपनी निरंतर लोक जागरण गतिविधि कह रहा है। आरएसएस ने हरियाणा में भी इसी तरह किया था, जहां 16,000 से अधिक बैठकें की गई थीं। जिसके अच्छे नतीजे हालिया चुनावों में देखने को मिले और भाजपा की जीत हुई थी।
यहां पढ़ें- हावड़ा के नालपुर में रेल हादसा, पटरी से उतरी शालीमार सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन