आनंद दुबे व नवाब मलिक (सोर्स-सोशल मीडिया)
मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के चलते सियासी माहौल गरमाया हुआ है। उधर बीते कल एनसीपी अजित पवार गुट ने नवाब मलिक को उम्मीदवार बनाकर राजनीतिक पारा और चढ़ा दिया है। इसे लेकर विपक्षी महायुति पर लगातार हमला बोल रहे हैं। ताजा प्रहार शिवसेना नेता आनंद दुबे ने करते हुए सरकार में शामिल भाजपा को भी कठघरे में खड़ा किया है।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा मलिक पर लगाए गए आरोपों का जिक्र करते हुए आनंद दुबे ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, “वही नवाब मलिक, जिसे भाजपा दाऊद का गुर्गा, सबसे बड़ा अपराधी और भ्रष्ट कहती थी, उसे मानखुर्द से अजित दादा पवार ने अपना उम्मीदवार बनाया है।” उन्होंने पूछा, “अब भाजपा क्या कहेगी? नवाब मलिक आतंकवादी है, भ्रष्ट है या आपका प्रिय है? महाराष्ट्र और मुंबई की जनता यह सब देख रही है।”
Mumbai, Maharashtra: Shiv Sena (UBT) spokesperson Anand Dubey says, “The same Nawab Malik whom BJP labels as Dawood’s henchman, the biggest criminal, corrupt, and a traitor, has been made the candidate from Mankhurd by Ajit Dada Pawar. What will you say now, BJP? Is Nawab Malik a… pic.twitter.com/TtbYkwLcDY — IANS (@ians_india) October 30, 2024
उन्होंने आगे कहा कि अब भाजपा को यह स्पष्ट करना होगा कि नवाब मलिक वास्तव में क्या है। उन्होंने कहा, “या तो आपको यह स्वीकार करना होगा कि नवाब मलिक दाऊद का गुर्गा है, या फिर आपको यह स्वीकार करना होगा कि आपके पहले के आरोप निराधार हैं। दुबे ने कहा कि दोनों ही स्थितियों में आप फंस गए हैं। इसका जवाब जनता आपको देगी।”
यह भी पढ़ें:- बीजेपी का डबल गेम, महाराष्ट्र चुनाव के लिए बैक डोर से उतारे 164 उम्मीदवार, जानिए क्या है गणित
आनंद दुबे ने महा विकास अघाड़ी के उम्मीदवार अबू आजमी की जीत की भी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि उनकी पार्टी जनता के बीच स्वच्छ राजनीति करने के लिए प्रतिबद्ध है। लेकिन, जनता भाजपा की बदलती भाषा और गंदी राजनीति को समझ चुकी है। भाजपा को यह सोचने की जरूरत है कि वह यह सब कहां से सीखती है।
आपको बता दें कि कल नामांकन के आखिरी दिन नवाब मलिक ने अपनी दोनों बेटियों सना मलिक और निलोफर मलिक की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि आज मैंने मानखुर्द शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र से एनसीपी उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया। मैंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भी अपना नामांकन दाखिल किया था। लेकिन पार्टी ने एबी फॉर्म भेजा है, जिसे जमा कर दिया गया और अब मैं एनसीपी का आधिकारिक उम्मीदवार हूं।
यह भी पढ़ें:- AIMIM ने BJP को हराने के लिए छोड़ा खुला मैदान! 288 सीटों पर उतारे सिर्फ 14 उम्मीदवार