एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे (सोर्स- सोशल मीडिया)
नागपुर: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महायुति महाराष्ट्र में जनता के बीच जनसभा कर रही है। इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री नागपुर पहुंचे है इस बीच उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस बीच उन्होंने अडानी समूह के प्रोजेक्टस को लेकर उद्धव ठाकरे के बयान का जवाब दिया।
हाल ही में महाविकास आघाड़ी के उद्धव ठाकरे ने अडानी समूह के धारावी परियोजना पर निशाना साधा था। उनके इस बयान पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने परियोजना बंद करने को लेकर एकनाथ शिंदे ने करारा जवाब दिया।
उद्धव ठाकरे का जवाब देते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि उद्धव ठाकरे परियोजनाओं पर रोक लगाने के अलावा और कुछ नहीं जानते। उन्होंने कहा कि धारावी में 1 से 2 लाख लोग ऐसे है जो बेहद ही खराब स्थिति में रहते है जबकि ये नेता बड़े घरों में रहते है।
अडानी समूह की धारावी परियोजना पर उद्धव ठाकरे के बयान पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, “क्या वे परियोजनाओं पर रोक लगाने और उन्हें बंद करने के अलावा कुछ जानते हैं? हम एमवीए से और क्या उम्मीद कर सकते हैं? धारावी में 1-2 लाख लोग खराब स्थिति में रहते हैं, जबकि ये नेता बड़े घरों में रहते हैं। हमारी सरकार ने वहां सभी के लिए आवास की घोषणा की है… मैं एमवीए को खुली चुनौती देता हूं कि वे अपने द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताएं। वे केवल हमारी घोषित सभी योजनाओं की नकल कर रहे हैं। वे झूठे हैं और जनता उन पर विश्वास नहीं करेगी… जनता ने फैसला कर लिया है और महायुति पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।”
#WATCH | Nagpur | On Uddhav Thackeray's statement on Adani Group's Dharavi project, Maharashtra CM Eknath Shinde says, "Do they know anything except putting a stay on projects and discontinuing them? What else can we expect from MVA? 1-2 lakh people stay in poor conditions in… pic.twitter.com/Wf8uc1706V
— ANI (@ANI) November 8, 2024
उन्होंने कहा की गरीब लोगों को हमने आवास की घोषणा की है इन नेताओं ने क्या किया है। उन्होंने उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी को चुनौती देते हुए कहा कि वे बताए कि उन्होंने धारावी की जनता के लिए क्या किया है बस वे महायुति की योजनाओं की नकल कर रहे है। जिसपर जनता कतई भरोसा नहीं करेंगी।
यह भी पढ़ें- नांदेड़ में ओबीसी समाज के नेता लक्ष्मण हाके की कार पर हमला, दो गुटों के बीच हुई भिड़ंत से बढ़ा तनाव