
'तेजस्वी यादव खुद जाएंगे जेल', अनंत सिंह पर दिया बयान तो केशव प्रसाद मौर्य ने किया पलटवार
Bihar Politics: बिहार के मोकामा में 30 अक्टूबर को जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ता दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में पटना पुलिस ने शनिवार रात को जदयू के उम्मीदवार अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी को लेकर अब राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी थी, जिसके बाद उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है।
बेतिया में रविवार (2 नवंबर, 2025) को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तेजस्वी यादव के बयान पर प्रतिक्रिया दी। मौर्य ने कहा, “तेजस्वी यादव खुद भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाएंगे। उन पर नौकरी के बदले जमीन लेने का आरोप है, और यह मामला काफी गंभीर है। वे यह सोचें कि क्या वे जेल जाने से बच पाएंगे या नहीं।” मौर्य ने आगे कहा, “भ्रष्टाचार करने, अपराध करने और माफियागीरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, और यह ही असली सुशासन है, जो नीतीश कुमार की सरकार दिखा रही है।”
वहीं, जदयू के नेता अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “अरेस्टिंग होना ही था, जिस तरह की घटना घटी है। बिहार में जंगलराज की स्थिति बनी हुई है। पीएम को यह घटनाएं दिखती नहीं हैं। आरा और सासाराम में घटनाएं हो रही हैं, और पीएम को ये सब महाजंगलराज नहीं दिखाई दे रहा है।”
तेजस्वी यादव ने आगे दावा किया कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा, “18 नवंबर को हमारी सरकार का शपथ ग्रहण होगा। इसके बाद 26 नवंबर से 26 जनवरी के बीच बिहार में सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा, चाहे वे किसी भी जाति के हों।” तेजस्वी का यह बयान राज्य में बढ़ते अपराधों और कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गया है, खासकर ऐसे वक्त में जब राज्य में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है।
यह भी पढ़ें- दुलारचंद हत्याकांड में कोर्ट ने अनंत सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, बेऊर जेल ले गई पुलिस
बता दें कि दुलारचंद यादव की हत्या मामले में अनंत सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। कोर्ट में पेशी के बाद अनंत सिंह को पटना के बेऊर जेल भेज दिया गया। इस गिरफ्तारी और गिरफ्तारी के बाद की स्थिति ने मोकामा में सियासी माहौल और भी उग्र कर दिया है, और दोनों ही पक्षों के समर्थक मामले में अपनी-अपनी राजनीति चला रहे हैं।






