
बोकारो में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम सोरेन ने झारखंड में एक बार फिर से सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार 14 नवंबर को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के नेता समाज को “हिंदू और मुसलमानों” के बीच बांटने और सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।
रांची: जहां एक तरफ झारखंड में विधानसभा चुनाव के बीच आयकर विभाग ने बड़ा एक्शन लेते हुए यहां के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव समेत कई अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। वहीं आज आयकर विभाग की इस छापेमारी पर बीजेपी ने भी जोरदार तंज कसा है।
जानकारी दें कि, आयकर विभाग की टीम इस छापेमारी को अंजाम दे रही है। वहीं अब तक मिली जानकारी के मुताबिक रांची में 7 जबकि लोहनगरी जमशेदपुर के भी कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी हो रही है।
यहां पढ़ें – झारखंड का चुनावी पारा होने लगा हाई! असम सीएम ने कहा- वोट बैंक की राजनीति के लिए हिंदुओं बांट रही कांग्रेस
#WATCH | Ranchi, Jharkhand | On Income tax department raids on the premises of Sunil Srivastava, a close aide of CM Hemant Soren, BJP Spokesperson Pratul Shah Deo says, “This is Modi ji’s new India, no matter how big a position you hold, if there is any evidence against you, then… pic.twitter.com/Jc59BAeyyM — ANI (@ANI) November 9, 2024
इधर CM हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी पर BJP प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा कि, “यह मोदी जी का नया भारत है, अब आप कितने भी बड़े पद पर क्यों न हों, अगर आपके खिलाफ कोई सबूत है, तो एजेंसियां अब पर कार्रवाई करती हैं और यह चुनाव का समय है, इसलिए सभी एजेंसियां फिलहाल हाई अलर्ट पर हैं। चुनाव में किसी भी हालत में पैसे का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए और जहां भी एजेंसियों को सबूत मिलते हैं, वह इस पर कार्रवाई करती हैं।”
यहां पढ़ें – झारखंड चुनाव : पीएम मोदी 10 नवंबर को रांची में करेंगे रोडशो, 20 हजार बाइक सवार होंगे शामिल
इससे पहले CM हेमंत सोरेन के करीबी सुनील श्रीवास्तव के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी पर कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा ने कहा था कि, “विधानसभा चुनाव में BJP को हार का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए BJP विपक्षी नेताओं, विपक्षी नेताओं के निजी सचिवों और उनके समर्थकों पर आयकर और ED की छापेमारी करवाकर सुबे में भय का माहौल बनाना चाहती है। उन्हें लगता है कि इससे हम डर जाएंगे। चुनाव में पिछड़ रही BJP आयकर और ईडी का सहारा लेकर चुनाव में आगे बढ़ना चाहती है। लेकिन राज्य की जनता ने पहले भी BJP को सत्ता से बाहर किया है और इस विधानसभा चुनाव में भी उसे पूरी तरह से नकार देगी।”
#WATCH | Ranchi, Jharkhand | On Income tax department raids on the premises of Sunil Srivastava, a close aide of CM Hemant Soren, Congress leader Rakesh Sinha says, “…The BJP is facing defeat in the assembly elections. That is why the BJP wants to create an atmosphere of fear… pic.twitter.com/7A7Omr8fMg — ANI (@ANI) November 9, 2024
गौरतलब है कि, झारखंड में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने में कुछ ही दिन शेष हैं। इसी बीच आयकर विभाग ने यह बड़ा एक्शन लिया है। जानकारी दें कि, झारखंड की 81 सीट पर दो चरणों में चुनाव होने हैं। इसमें पहले चरण की 43 सीटों के लिए 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं इसके बाद आगामी 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोटिंग की जाएगी। इसी के साथ चुनाव के नतीजे आगामी 23 नवंबर को सामने आएंगे।






