एकनाथ शिंदे से मिलने पहुंचे किसान (सौजन्य-सोशल मीडिया)
सतारा: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब राज्य में सभी को सीएम के नए चेहरे का इंतजार है। इस फैसले से पहले शुक्रवार को तबीयत खराब होने के कारण एकनाथ शिंदे अपने गांव सतारा आ गए थे। इसके चलते सतारा में एकनाथ शिंदे से मिलने आज किसान उनके आवास पहुंचे।
सीएम के फैसले के लिए खबर है कि एकनाथ शिंदे आज यानी रविवार की शाम मुंबई पहुंचेंगे। इससे पहले महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे से मिलने के लिए सतारा स्थित उनके आवास पर किसान पहुंचे।
किसान सतीश देवगुंडे कहते हैं, “मेरी पत्नी का कोई भाई नहीं है। इसलिए उनके लिए वह (एकनाथ शिंदे) लड़का भाऊ हैं। कल वह खाने के दौरान रोने लगीं और कहने लगीं कि उनके सामने ऐसी स्थिति कैसे आ गई है कि उन्हें मुख्यमंत्री घोषित नहीं किया जा रहा है।”
#WATCH | A farmer Satish Devgunde, says "My wife does not have a brother… Therefore for her, he (Ekanth Shinde) is the Ladka Bhau…Yesterday she started crying during dinner saying how such a situation has come to him that he is not being declared as CM. He has waived… https://t.co/EGopQz66Yl pic.twitter.com/c4nrvmn6du
— ANI (@ANI) December 1, 2024
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
उन्होंने आगे कहा, “उन्होंने बिजली बिल माफ कर दिए हैं और महिलाओं के लिए राज्य परिवहन का किराया 50% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त कर दिया है। इतने अच्छे इंसान को इस स्थिति में देखना दुखद है। मेरी पत्नी उनके लिए रोईं इसलिए मैं अपना घर छोड़कर यहां मुख्यमंत्री से मिलने आया हूं। जो व्यक्ति सबका ख्याल रखता है, उसे मुख्यमंत्री होना चाहिए और मैं उनसे मिलना चाहता हूं।”
एकनाथ शिंदे की तबीयत खराब होने के चलते ये बात साफ नहीं हो पाई कि किसान सतीश देवगुंडे की मुलाकात उनसे हुई या नहीं। किसान ने कहा कि उन्हें सिर्फ 1 मिनट उनसे मुलाकात करनी है अगर होगी तो अच्छी बात है नहीं हुई तो भी गम नहीं है। महाराष्ट्र में बताया जा रहा था कि एकनाथ शिंदे महायुति में बैठक के लिए आज शाम तक मुंबई पहुंच सकते है।
इस बीच महायुति के घटकों के बीच शपथग्रहण को लेकर भी बैठक होनी है। महाराष्ट्र में महायुति में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को कहा कि गठबंधन के घटक दलों के नेता बैठक करके तय करेंगे कि पांच दिसंबर को सिर्फ मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शपथ लेंगे या मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी।
महायुति से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार को कहा था कि पांच दिसंबर की शाम को दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में महाराष्ट्र की नयी महायुति सरकार का शपथग्रहण समारोह होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे।