सांकेतिक तस्वीर (Image- Social Media)
Mumbai News: महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना का पैसा कब आएगा? इसे लेकर हर जगह चर्चा हो रही है। दरअसल, अगस्त महीना खत्म हो गया है और अब सितंबर का पहला हफ़्ता भी निकल चुका है, लेकिन लाडली बहनों के खातों में अगस्त की 1500 रुपये की किस्त अभी तक नहीं पहुंची है। मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के तहत जुलाई तक की सभी किस्तें महिलाओं के बैंक खातों में जमा हो चुकी थीं। हालांकि अब अगस्त की किस्त मिलने में देरी हो रही है। सितंबर शुरू हुए आठ दिन गुजर चुके हैं, लेकिन पैसे न मिलने से लाडली बहनों के मन में सवाल उठ रहे हैं।
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना महाराष्ट्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत महिलाओं को हर महीने उनके बैंक खाते में 1500 रुपये दिए जाते हैं। शुरुआत में यह रकम समय पर खातों में आ जाती थी। लेकिन, पिछले कुछ महीनों से किस्तों में देरी देखी जा रही है।
अगस्त की किस्त अभी तक न मिलने से महिलाओं में असमंजस है। उम्मीद थी कि यह पैसा सितंबर के पहले हफ्ते में मिल जाएगा। मगर पहला हफ्ता बीत जाने के बाद भी पैसा जमा न होने से लाडली बहनें सोच में हैं कि किस्त कब आएगी।
इस पर महिला और बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने जानकारी दी कि अगस्त की किस्त जल्द ही लाडली बहनों के खातों में भेज दी जाएगी। सरकार लाडकी बहिन योजना को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि योजना के सभी लाभ वैसे ही जारी रहेंगे। इसलिए, संभावना है कि अगस्त की 1500 रुपये की किस्त जल्द ही जमा हो जाएगी। इस बीच महिलाओं के मन में यह सवाल भी है कि क्या अगस्त और सितंबर की किस्तें यानी 3000 रुपये एक साथ आएंगी? हालांकि, इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें :- ग्राहक सेवा में महावितरण अव्वल!, पुणे परिमंडल सहित 6 कार्यालयों को मिला ISO-9001-2015 सर्टिफिकेट
इस बारे में अदिति तटकरे ने कहा कि 2100 रुपये देने की घोषणा पांच साल के लिए है। हमने घोषणापत्र में इसका वादा किया था और इसे जरूर पूरा करेंगे। फिलहाल हमारी प्राथमिकता यह है कि योजना का लाभ लाभार्थियों तक नियमित रूप से पहुंचे। सही समय आने पर 2100 रुपये की सुविधा लाडली बहनों को मिलेगी।