एकनाथ शिंद, अमित शाह व अजित पवार (सोर्स-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव किसी महाभारत से कम नहीं है। महाविकास अघाड़ी और महायुति के बीच 288 मोर्चों पर लड़े जाने वाले इस सियासी समर के लिए सिपहसालार तो तैयार हैं। लेकिन सेनापतियों के बीच सहमति नहीं बन पा रही है। इसी को लेकर गुरुवार को दिल्ली में अमित शाह के आवास पर सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ बड़ी बैठक हुई।
केन्द्रीय गृह मंत्री के आवास पर हुई इस बैठक को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें महाराष्ट्र में महायुति के बीच सीट बंटवारे को लेकर भी बात फाइनल हुई है। इतना ही नहीं इस मीटिंग में पूर्व बीजेपी अध्यक्ष ने सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पावर को राज्य में सरकार बनाने का मंत्री भी दिया है।
यह भी पढ़ें:- NCP शरद पवार ने जारी की 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट बारामती में चाचा के सामने भतीजा; अहेरी में पिता-पुत्री की टक्कर
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ गई हैं। राज्य में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर आज गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बैठक हुई। इस दौरान अमित शाह ने अजित पवार और एकनाथ शिंदे को साफ संदेश दिया कि बागियों को मैदान में नहीं उतारा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि तीनों (भाजपा, शिंदे गुट और अजित गुट) को मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए।
महाराष्ट्र चुनाव को लेकर महायुति खेमे में काफी हलचल है। मुंबई से दिल्ली तक मंथन का दौर चल रहा है। आज महायुति के नेता दोपहर में दिल्ली पहुंचे, यहां अमित शाह के आवास पर सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हुई। जानकारी के मुताबिक अमित शाह ने कहा कि एक-दूसरे के बागियों को टिकट नहीं दिया जाना चाहिए।
सत्तारूढ़ दल की ओर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना, अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित कर दी है, जबकि विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की ओर से उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) और अजित पवार ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 38 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इसमें 95% मौजूदा विधायकों को फिर से टिकट दिया गया है।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र चुनाव से पहले महायुति में महाभारत, शिवसेना के खाते में गई सीट तो समीर भुजबल ने एनसीपी को दे दिया बड़ा झटका
इस सूची में प्रमुख नेता नवाब मलिक और सना मलिक का नाम शामिल नहीं है। अजित पवार खुद बारामती से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, एनसीपी शरद पवार की तरफ से जारी हुई उम्मीदवारों की सूची में बारामती सीट से भतीजे युगेन्द्र पंवार को मैदान मैं उतारा गया है।