उद्धव ठाकरे के फेसबुक लाइव पर एकनाथ शिंदे ने की ये खास टिप्पणी, इस NCP नेता को भी दे दी चेतावनी (फोटो-ट्विटर)
पुणे: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों में आपसी जंग भी अब चरम सीमा पर नजर आ रही है। हाल ही में पुणे के सासवड़ में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महायुति प्रत्याशी विजय शिवतारे के प्रचार के लिए आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान शिंदे ने अप्रत्यक्ष रूप से उद्धव ठाकरे की आलोचना की है। साथ ही एकनाथ शिंदे ने महाविकास अघाड़ी पर भी कटाक्ष किया है।
एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य में महाविकास अघाड़ी सरकार के दौरान ढाई साल में केवल चार सिंचाई परियोजनाएं पूरी हुईं थीं। अपने (महायुती सरकार के) समय में उन्होंने सैकड़ों परियोजनाएं पूरी कीं और कृषि को सिंचाई के दायरे में लाया। शिंदे ने आगे कहा कि किसान सम्मान योजना, एक रुपये में फसल बीमा योजना, लाड़ली बहनों को प्रति माह 1500 रुपये देना शुरू करवाया है।
पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़ी खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें…
यह कोई लेना बैंक नहीं बल्कि देना बैंक है
इस दौरान शिंदे ने अप्रत्यक्ष रूप से उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि ये विश्वासघाती सौतेले भाई अदालत गए, तो अदालत ने भी उन्हें बाहर निकाल दिया। लाड़ली बहन योजना पर विपक्ष कहता है कि जनता को भीख दे रहे हो क्या? जनता को कहते हैं कि यदि आप भुगतान करने के तुरंत बाद पैसा नहीं निकालते हैं, तो वे (महायुती सरकार) कहेंगे कि योजना विफल हो गई है। वे कहेंगे कि उन्होंने नवंबर तक भुगतान किया है और चुनाव होते ही दिसंबर का पैसा दे देंगे। इस पर शिंदे ने विपक्ष पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि यह कोई लेना बैंक नहीं बल्कि देना बैंक है। आपके समय में तो मेरा क्या, मुझे क्या यही चलता आया है।
#Live l 15-11-2024 📍पुरंदर हवेली, पुणे
🏹 महायुती उमेदवार श्री विजय शिवतारे यांच्या निवडणूक प्रचारार्थ भव्य रॅली व जाहीर सभा – लाईव्ह
https://t.co/iaPHZdKc6k— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) November 15, 2024
फेसबुक लाइव पर कटाक्ष
आगे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष किया। शिंदे ने कहा कि आपके ढाई साल में कंपनियां, व्यापार, मंदिर सब बंद थे। हम सरकार से बाहर निकले और फिर से सब शुरू करवाया। आप (उद्धव ठाकरे) सिर्फ फेसबुक लाइव कर रहे थे। लेकिन हमने किसानों के घर जाकर फेस टू फेस योजनाएं दी हैं। हमारे द्वारा शुरू की गई योजनाओं को बंद करने के बजाय आप ये बताएं कि आप क्या करेंगे?
देवेंद्र फड़णविस से जुड़ी खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें…
इसलिए विजय बापू की जीत निश्चित है
सभा में एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि पुरंदर तालुका दुश्मनों के हाथ में नहीं जाना चाहिए। विजय शिवतारे ने जैसे मेरे शब्दों का मान रखा है वैसे ही मैंने भी अपना वचन निभाया है। शिवसेना का भगवा ध्वज ऐसे ही लहराते रहना चाहिए। शिवतारे के नाम में ही विजय है, उनके पिता का नाम सोपान है जिसका अर्थ है विजय की सीढ़ी। शिवतारे का अर्थ है महादेव। इसलिए विजय बापू की जीत निश्चित है। विधानसभा का टिकट आज ही फिक्स कर देते हैं। ऐसे शब्दों में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवतारे का समर्थन किया है।
एकनाथ शिंदे ने शिवतारे का प्रचार करते हुए कहा कि विजय शिवतारे तालुक में भारी धन लेकर आए हैं। उन्हें पूरे प्रदेश की जानकारी है। शिवतारे ने राज्य में कई परियोजनाएं लागू की हैं। उरुली देवाची, फुरसुंगी के लोगों का टैक्स, सासवड़, जेजुरी में जल योजना, खंडोबा के लिए 349 करोड़ रुपये सैंशन किए हैं, मावड़ी की जमीन किसानों को दे दी गई। इसलिए कोई भी प्रोजेक्ट जनता के सिर पर नहीं थोपा जाएगा।
चुनाव आयोग से जुड़ी खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें…
शिंदे ने आगे कहा कि जहां एक ओर शिवतारे नई रचनाएं ला रहे हैं, क्या पुरंदर का वर्तमान केवल सासवड़ तक ही सीमित है? जब ये सारा काम हो रहा था तब यहां के विधायक सो रहे थे? मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ऐसे शब्दों में विधायक संजय जगताप को फटकार लगाई है। NCP के संभाजी राव झेंडे को चेतावनी देते हुए कहा कि महायुति से एकमात्र विजय शिवतारे हैं। यदि कोई और जनता को फंसा रहा है, तो वो सावधान रहें।