पीएम मोदी (सौ. सोशल मीडिया)
मुंबई : जहां महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए हर एक बीतते हुए दिन के साथ यहां को सियासी और चुनावी पारा बढ़ता ही जा रहा है। इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे, वे चिमूर और सोलापुर में चुनावी रैलियों को ऐज यानी संगलवार 13नवंबर को संबोधित करेंगे।
आज महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए PM मोदी चिमूर और सोलापुर में पहुंचेंगे। वे आज 3 रैलियां करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार वे सबसे पहले दोपहर 1 बजे चिमूर में जनसभा करेंगे। इसके बाद वे 4:15 बजे सोलापुर पहुंचेंगे। फिर शाम 6:30 बजे प्रधानमंत्री पुणे रवाना होंगे। यहां वे महायुति उम्मीदवार के लिए समर्थन मांगेंगे। देखा जाए तो बीते एक सप्ताह में PM मोदी का यह तीसरा महाराष्ट्र दौरा है।
यहां पढ़ें – महाराष्ट्र चुनाव: विदर्भ में बढ़ी महायुति की गति, 3 चुनावों में बीजेपी की जीत, 2019 में था ‘फिफ्टी-फिफ्टी’
इससे पहले उन्होंने बीते 9 नवंबर को अकोला और नांदेड़ में जनसभाओं को संबोधित किया था। वहीं उससे पहले 8 नवंबर को PM मोदी ने धुले और नासिक में रैलियां की थीं। महाराष्ट्र में इन सभी 4 रैलियों में, PM मोदी ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का नारा दिया है। हालांकि इन चारें रैलियों में PM मोदी ने उद्धव ठाकरे और शरद पवार पर अब तक कोई निशाना नहीं साधा है। उन्होंने कांग्रेस पर जातियों को बांटने का भी आरोप लगाया है।
हालांकि बीते 11 नवंबर को शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के सिलसिले में प्रचार के दौरान हिंदुओं एवं मुसलमानों के बीच दरार डालने करने की कोशिश कर रहे हैं। इस बाबत ठाकरे ने यवतमाल के वाणी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा ता कि ‘मोदी की गारंटी’ महाराष्ट्र में काम नहीं करती है। उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में केवल ‘हिंदू हृदय सम्राट’ बाला साहब ठाकरे की चलती है।”
यहां पढ़ें – कांग्रेस नेता मीनाक्षी नटराजन ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोली- महायुति भ्रष्टाचार में डूबी
वहीं ठाकरे ने यह भी कहा था कि, ‘‘ महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के रैलियां संबोधित करने से मुझे कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन जिस तरह से वे ‘कटेंगे तो बटेंगे’ के नारे लगाकर हिंदुओं और मुसलमानों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, वह सही नहीं है।”
जानकारी दें कि राज्य में बीते 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में शिवसेना (यूबीटी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी), कांग्रेस के गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना और राकांपा के गठबंधन महायुति से हो रहा है।(एजेंसी इनपुट के साथ)