अजित पवार (सोर्स: सोशल मीडिया)
मुंबई: अजित पवार की नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं जम्मू-कश्मीर के प्रभारी बृजमोहन श्रीवास्तव ने बताया कि पार्टी के संसदीय बोर्ड ने पुलवामा जिले में चुनाव लड़ने के लिए तीन उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दी है।
जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने त्राल से मोहम्मद यूसुफ हजाम, पुलवामा से इश्तियाक अहमद शेख और राजपुरा से अरुण कुमार रैना को अपना उम्मीदवार बनाया है। ये सभी उम्मीदवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के रूप में घड़ी चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने इसके पहले अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी थी। जारी की गई सूची में 26 प्रचारकों का नाम शामिल है। जिसमें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे का नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में एनडीए पर प्रेशर बना रहे ओपी राजभर, जानिए चुनावी समर में क्या होगा इसका असर?
एनसीपी द्वारा जारी की गई स्टार प्रचारकों की सूची में अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, कोहिल, बृजमोहन श्रीवास्तव, शेल जलालुद्दीन, छगन भुजबल, रूही अंजुमन, पार्थ पवार, उमा शंकर यादव, नवीन कुमार, धीरज शर्मा, चैतन्य मानकर (सनी), फैज अहमद फैज, या मुर्ंतज़ आलम रिज़वी, तारिक रसोड़ी, के.लटियाल, अरुण रैना, फैयाज अहमद डार, हारिस ताहिर भट, फिरोज अहमद रंगराज, तवसील भट, संजय कौत, लेशाद अहमद गनी, आइशिया बेगम, सलीमा अख्तर का नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें:- रमेश चेन्निथला ने सरकार पर साधा निशाना, बोले- महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था का हुआ बंटाधार
बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा की 90 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होने हैं। इसके तहत 18 सितंबर को पहले चरण में कुल 24 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पहली बार जम्मू-कश्मीर में चुनाव लड़ रही है। पार्टी यह चुनाव किसी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन किए बिना लड़ रही है। अन्य चरणों के उम्मीदवारों के नाम और अन्य संबंधित जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी।