गिरीश महाजन व दिलीप खोडपे (डिजाइन फोटो)
जलगांव: जलगांव जिले की जामनेर विधानसभा सीट के लिए कुल 22 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। इनमें से 12 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिए हैं, जबकि 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। असली टक्कर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री गिरीश महाजन और महा विकास अघाड़ी के दिलीप खोडपे के बीच होगी।
जामनेर विधानसभा क्षेत्र में 22 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे, लेकिन नाम वापसी के अंतिम दिन 12 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिए। अब 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें एनसीपी (शरदचंद्र पवार) से दिलीप बलीराम खोडपे, बीजेपी से गिरीश दत्तात्रय महाजन, बसपा से विशाल हरिभाऊ मोरे, हिंदू समाज पार्टी से अण्णासाहेब रामचंद्र राठोड चुनावी मैदान में है।
वहीं राष्ट्रीय समाज पक्ष के प्रभाकर पंढरी सालवे, भारतीय जन सम्राट पार्टी से मदन शंकर चव्हाण व निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अनिल रंगनाथ पाटिल, दिलीप मोतीराम खामनकर, राजेंद्र सुभाष खरे, राहुल राय अशोक मुले भी इस सीट से प्रत्याशी होंगे।
यह भी पढ़ें:– महाराष्ट्र चुनाव के लिए कल जारी होगा एनसीपी का घोषणापत्र, अजित पवार बारामती से करेंगे ऐलान
जामनेर विधानसभा चुनाव में कुल 12 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिए हैं। इनमें आत्माराम सुरसिंग जाधव, ज्ञानेश्वर गोपीचंद चव्हाण, जितेंद्र पांडुरंग पाटिल, जितेंद्र श्रावण पाटिल, दीपक सिंह, शांतीलाल राजपूत, नितीन स्वरूपचंद नाईक, परवेज आलम, अब्दुल रशीद शेख, पुना पुंडलिक शेजुले, प्रशांत भीमराव पाटिल, मोहम्मद समीर युनूस खान और हुसेन युसुफ तडवी शामिल हैं।
अब चुनाव मैदान में केवल 10 उम्मीदवार बचे हैं, और असली टक्कर भारतीय जनता पार्टी के ग्रामविकास मंत्री गिरीश महाजन और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के दिलीप खोडपे के बीच होगी। गिरीश महाजन 6 बार जामनेर के विधायक रह चुके हैं और उनका उत्तर महाराष्ट्र में अच्छा प्रभाव है।
यह भी पढ़ें:– महाराष्ट्र चुनाव के बीच शरद पवार का बड़ा ऐलान, बताया राजनीति से कब लेंगे सन्यास!
बता दें कि 1995 से जामनेर विधानसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव जीत रहे है। यहां उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है। 2024 में बीजेपी ने सातवीं बार गिरीश महाजन पर भरोसा जताकर यहां से टिकट दिया है। गिरीश महाजन एक बार फिर से जामनेर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में है।