
तुर्कमान गेट पर मोहिबुल्ला नदवी (सोर्स- वायरल वीडियो)
Turkman Gate Stone Pelting: दिल्ली में तुर्कमान गेट के पास अवैध कब्जे हटाने गई दिल्ली नगर निगम (MCD) की टीम पर पथराव के मामले में अब उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी का नाम सामने आया है। उन पर देर रात लोगों को भड़काने का आरोप है। पुलिस उनसे पूछताछ करेगी। नदवी संसद के पास एक मस्जिद के इमाम भी हैं।
इस मामले पर एक बीजेपी नेता और प्रवक्ता ने कहा कि कोर्ट के आदेश का पालन किया जा रहा था। समुदाय के साथ पहले ही बातचीत हो चुकी थी। फिर समाजवादी पार्टी के सांसद ने दखल दिया। मामले में धर्म को लाया गया। इसके बाद पथराव हुआ। समाजवादी पार्टी को इसका जवाब देना चाहिए। अखिलेश यादव को सफाई देनी चाहिए।
समाजवादी पार्टी को कहना चाहिए कि दिल्ली पुलिस कार्रवाई करे। कोहली ने पूछा कि क्या कोई रात 1:30 बजे अपने घर से तुर्कमान गेट जाता है? उन्होंने कहा कि उनकी वजह से वहां हालात खराब हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि क्या कोई साजिश रची जा रही थी? अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी को इसका जवाब देना चाहिए।
कोहली ने कहा कि इस तरह की राजनीति गलत है। लोगों को भड़काकर और झूठे बयान देकर माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। क्या राजनीति के लिए लोगों की जान से खेला जा सकता है? ये वही लोग हैं जो उमर खालिद और शरजील इमाम के बयानों को नजरअंदाज करते हैं।
बीजेपी के इन आरोपों पर सपा के पूर्व सांसद डॉ एस टी हसन सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी के समर्थन में खुल कर सामने आए हैं। हसन ने कहा कि रात के अंधेरे में बुलडोजर लेकर जाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई हो। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
पूर्व सांसद ने कहा कि देश मे भाजपा शासित राज्यों में मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब अतिक्रमण हो रहा था तब अधिकारी कहां थे? उन अधिकारियों पर एक्शन होना चाहिए, जिन्होंने अतिक्रमण होने दिया। साथ ही कहा कि इतने संवदेनशील इलाके में रात में बुलडोजर कार्रवाई करना ठीक नहीं था।
एस टी हसन ने कहा कि दिल्ली नगर निगम को रात के अंधेरे में बुलडोजर से एक्शन लेने की आदत पड़ गई है। मजारों को साफ कर दिया है और मस्जिदों पर भी इनकी नजर है। MCD को रात के दो बजे वहां जाने की क्या जरूरत थी? यह देश सभी देशवासियों का है, न कि प्रशासन का। रामपुर सांसद का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि अगर नदवी वहां पहुंचे तो उनका प्रोटोकॉल है कि वह बतौर सांसद कहीं भी जा सकते हैं।
इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की 7 अलग-अलग धाराओं के तहत FIR दर्ज की है। अब तक कम से कम 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है। कुछ आरोपियों के नाम भी सामने आए हैं। आरोप है कि आदिल कासिफ, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद अरीब, उजैफ और अज़ीम इरफान ने पत्थर फेंके।
यह भी पढ़ें: 36000 वर्ग फुट एरिया-30 बुलडोजर और भारी फोर्स, ध्वस्तीकरण के बाद कैसे हैं तुर्कमान गेट के पास हालात?
इसके अलावा पुलिस ने उन लोगों की भी पहचान की है जिन्होंने वीडियो और मैसेज सर्कुलेट किए। आरोप है कि अदनान और समीर ने व्हाट्सएप पर वीडियो और ऑडियो नोट सर्कुलेट किए। इस मामले में दिल्ली पुलिस अधिकारी मधुर वर्मा ने कहा कि 100 से 150 पत्थर फेंकने वाले थे।






