राहुल गांधी (सौजन्य-एक्स)
नई दिल्ली: हाल ही में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने स्थानीय नाई से मुलाकात की और अपनी हजामत करवाई। राहुल गांधी ने अपनी इस मुलाकात का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वे नाई उन्हें अपने संघर्षों के बारे में बता रहे हैं।
विपक्ष के नेता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में राहुल कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि अजीत नाम के नाई ने उनकी दाढ़ी बनाई और अपनी कहानी शेयर की। अजीत ने राहुल को बताया कि कैसे वह दिनभर काम करते हैं ताकि दिन के अंत में कोई पैसा न बचे।
कांग्रेस नेता ने वीडियो के अंत में नाई को बुलाया, जबकि अजीत ने कहा कि उसके साथ अपनी कहानी शेयर करने के बाद उन्हें खुशी और संतुष्टि महसूस हुई। कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर बातचीत का वीडियो भी पोस्ट किया।
राहुल गांधी ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा कि नाई अजीत के चार शब्द ‘कुछ नहीं बचता है’ आज के भारत के हर मेहनतकश गरीब और मध्यम वर्ग के व्यक्ति की कहानी बयां करते हैं।
"कुछ नहीं बचता है!" अजीत भाई के ये चार शब्द और उनके आसूं आज भारत के हर मेहनतकश गरीब और मध्यमवर्गीय की कहानी बयां कर रहे हैं। नाई से लेकर मोची, कुम्हार से लेकर बढ़ई – घटती आमदनी और बढ़ती महंगाई ने हाथ से काम करने वालों से अपनी दुकान, अपना मकान और स्वाभिमान तक के अरमान छीन लिए… pic.twitter.com/1gYGdui2ll — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 25, 2024
यह भी पढ़ें- तेलंगाना के केटी रामा राव ने CM रेवंत रेड्डी को ललकारा, कांग्रेस और विपक्ष के नेताओं के फोन टैप करने का आरोप लगाया
राहुल गांधी ने पोस्ट में लिखा, “अजीत भाई के ये चार शब्द और उनके आंसू आज के भारत के हर मेहनतकश गरीब और मध्यम वर्ग के व्यक्ति की कहानी बयां करते हैं। नाई से लेकर मोची, कुम्हार से लेकर बढ़ई तक – घटती आय और बढ़ती महंगाई ने अपने हाथों से काम करने वालों से उनकी दुकान, घर और यहां तक कि आत्मसम्मान के सपने भी छीन लिए हैं।”
राहुल गांधी की पोस्ट में कहा गया है, “आज जरूरत है आधुनिक समाधान और नई योजनाओं की, जिससे आय बढ़े और बचत घरों में वापस आए। और, ऐसा समाज जहां प्रतिभा को उसका हक मिले और कड़ी मेहनत का हर कदम आपको सफलता की सीढ़ी पर ले जाए।”
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव के लिए उम्मीदवारों पर कांग्रेस CEC की बैठक में नहीं बनी बात, जानिए क्या बोले केसी वेणुगोपाल
पार्टी ने एक्स पर कहा, “आज जननायक राहुल गांधी जी ने दिल्ली में अजीत जी की दुकान पर दाढ़ी बनवाई और उनके जीवन के संघर्षों को समझा।”
बता दें, कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अब तक कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट सामने नहीं आयी है। कांग्रेस ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए कांग्रेस ने 48 उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी कर दी है। बाकी बचे नामों पर अभी भी मंथन किया जा रहा है।
तो वहीं महाविकास अघाड़ी में अब तक 270 सीटों पर सहमति बन गई है। जिसमें कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। वहीं बाकी बची सीटों में कुछ सहयोगी दलों को दी जाएगी तो कुछ सीटे तीनों पार्टियां आपस में बांटेंगी।