तस्वीर में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस Pic: Twitter
नई दिल्ली/वाशिंगटन: दुनिया भर की नजर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर बनी हुई है। जिसके लिये कुछ घंटों में वोटिंग शुरू होने वाली है। अमेरिकी अमेरिकी स्थानीय समय के अनुसार, चुनाव मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच शुरू होंगे जो कि शाम 7 से 11 बजे के बीच बंद हो जाएगी।
वहीं अमेरिका में ज्यादातर इलाकों में मतदान भारतीय समय के अनुसार, मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे शुरू होगा और ये अगले दिन यानी बुधवार सुबह करीब 6 बजे तक चलेगा।
ये भी पढ़ें:-अमेरिका में आज राष्ट्रपति के लिए होगा मतदान, डोनाल्ड ट्रंप या कमला हैरिस किसके सिर सजेगा ताज?
करीबी है मुकाबला
खैर अमेरकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर माना जा रहा है कि इस बार का मुकाबला काफी करीबी हो सकता है। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं। वहीं दूसरी तरफ डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस हैं। रिपब्लिकन पार्टी से उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार जेडी वेंस हैं। वहीं डेमोक्रेट पार्टी का उम्मीदवार मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज को बनाया है।
चुनाव परिणाम में हो सकती है देरी
करीबी मुकाबला होने की वजह से माना जा रहा है कि इस साल चुनाव नतीजे आने में वक्त लग सकता है। अब तक अमेरिका में हुए कुछ राष्ट्रपति चुनावों में विजेता की घोषणा वोटिंग के दिन या अगली सुबह जरूर हुई है। लेकिन इस बार स्थिति अलग है। कड़े मुकाबले की वजह से चुनाव नतीजे के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।
करीबी मुकाबला हाने को लेकर ऐसे हैं कयास
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 को लेकर यह संभावना भी जताई जा रही है कि करीबी नतीजों को कानूनी तौर पर भी चुनौती दी जा सकती है। अगर ऐसा होता है तो नतीजे के घोषणा में कुछ दिनों का समय लग सकता है।
ये भी पढ़ें:-कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले को लेकर पुलिसकर्मी सस्पेंड, मंदिर के बाहर प्रदर्शन में था शामिल
बता दें कि सालद 2020 में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों के लिए 3 नवंबर को वोटिंग हुई थी। जिसके बाद अमेरिकी टीवी नेटवर्क पर जो बाइडेन को 7 नवंबर को विजेता घोषित किया गया था।