दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (सौजन्य सोशल मीडिया)
Former Chief Minister Arvind Kejriwal: सोमवार को दिल्ली के तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘चार इंजन वाली’ सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा कि, ‘दिल्ली पब्लिक स्कूल, द्वारका समेत द्वारका के कई स्कूलों को आज फिर बम की धमकियां मिली हैं। दिल्ली के स्कूलों को बार-बार धमकियां मिलती हैं, लेकिन आज तक न कोई पकड़ा गया है, न कोई कार्रवाई हुई है। बीजेपी से ना तो दिल्ली संभल रही है, ना ही दिल्ली की क़ानून-व्यवस्था। भाजपा की 4 इंजन की सरकारें दिल्ली में पूरी तरह फ़ेल हो चुकी हैं।’
दिल्ली पब्लिक स्कूल, द्वारका समेत द्वारका के कई स्कूलों को आज फिर बम की धमकियां मिली हैं।
दिल्ली के स्कूलों को बार-बार धमकियाँ मिलती हैं लेकिन आज तक न कोई पकड़ा गया है, न कोई कार्रवाई हुई है।
बीजेपी से ना तो दिल्ली संभल रही है, ना ही दिल्ली की क़ानून-व्यवस्था। भाजपा की 4 इंजन… https://t.co/rQSHai2S2B
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 18, 2025
साथ ही आम आदमी पार्टी (आप) एवं दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि, ‘स्कूलों में धमकी मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। फिर से दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं। दिल्ली पुलिस आखिर कर क्या रही है? बच्चे, अभिभावक खौफ में हैं लेकिन भाजपा की चार इंजन की सरकार उनको सुरक्षा देने में नाकाम है।’ आप नेता ‘चार इंजन’ शब्द का इस्तेमाल इस संदर्भ में करते हैं कि केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार, नगर निगम (एमसीडी) और उपराज्यपाल का कार्यालय चारों पर भाजपा का नियंत्रण है।
स्कूलों में धमकी मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। फिर से दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं।
दिल्ली पुलिस आखिर कर क्या रही है? बच्चे, अभिभावक खौफ में हैं लेकिन भाजपा की चार इंजन की सरकार उनको सुरक्षा देने में नाकाम है। https://t.co/C6LdvMb63g
— Atishi (@AtishiAAP) August 18, 2025
बता दें कि, सोमवार कि सुबह दिल्ली के द्वारका में दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), श्रीराम वर्ल्ड स्कूल और मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं। पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर स्कूलों को खाली कराया और पूरे परिसर की गहन जांच शुरू की।
यह भी पढ़ें : दिल्ली के तीन स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराई गई बिल्डिंग, घर भेजे गए बच्चे
इससे पहले भी दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है, जो बाद में महज अफवाह साबित हुई। 18 जुलाई 2025 को भी राजधानी के 45 से अधिक स्कूलों और तीन कॉलेजों को इसी तरह की धमकियां मिली थीं, जिससे बच्चों और अभिभावकों में दहशत फैल गई थी।