कपडा फैक्ट्री में आग (फोटो: ANI)
मानेसर. देश में भीषण गर्मी के चलते आग लगने की घटनाओं मे बढ़ोत्तरी हो रही है। हरियाणा के गुरुग्राम के मानेसर में एक कपड़ा फैक्ट्री में गुरुवार को भीषण आग लग गई। आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया है। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग बुझाने का प्रयास जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
जानकारी के मुताबिक आग मानेसर के सेक्टर 8 में स्थित एक कपड़े की फैक्ट्री में लगी है। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई है। आग लगने की सुचना मिलते ही दमकल विभाग की 10 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।
#WATCH | Haryana: A massive fire breaks out at a cloth manufacturing unit in Gurugram's Manesar. More details awaited. pic.twitter.com/g9aZcOSkux — ANI (@ANI) May 30, 2024
हालांकि, आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है। हालांकि, दमकल विभाग ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। इस घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है।
इससे पहले बुधवार को दिल्ली में 200 से अधिक ठिकानों पर आग लगी। दिल्ली फायर ब्रिगेड के अनुसार उसे एक दिन में सबसे ज्यादा 212 आग लगने की फोन पर सुचना मिली।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही गुजरात के राजकोट में TRP गेमिंग जोन में भीषण आग लगने से 27 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इसके दूसरे ही दिन दिल्ली के एक बेबी केयर सेंटर में आग लगने से 7 बच्चों की मौत हो गई।