
गणतंत्र दिवस परेड
Delhi Weather News Today: दिल्ली में रिपब्लिक डे वेदर यानी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर मौसम कैसा रहेगा, इसे लेकर लोगों में उत्सुकता बनी हुई है। क्या इंद्रदेव कर्तव्य पथ पर होने वाले समारोह में खलल डालेंगे? भारत मौसम विभाग (IMD) के अनुमान के अनुसार, दिल्ली में सोमवार 26 जनवरी को आसमान में बादल छाए रहेंगे। सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है। हालांकि, बारिश की कोई संभावना नहीं है।
लेकिन हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते 27 जनवरी से मौसम में एक बार फिर बदलाव आने वाला है। दिल्ली में बादल बने रहेंगे और सुबह के समय दो से तीन बार बारिश हो सकती है। इस दौरान बिजली चमकने के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी, जो कुछ स्थानों पर आंधी का रूप ले सकती हैं।
दोपहर से रात तक भी बारिश, बिजली कड़कने और आंधी-तूफान के आसार बने रहेंगे। एक-दो बार तेज बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, 26 जनवरी को हिमालयी इलाकों में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे पहाड़ों में फिर बारिश और बर्फबारी शुरू हो सकती है। 27 जनवरी को भारी बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। वहीं उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के आसपास के मैदानी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के कई दौर देखने को मिल सकते हैं।
दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत पूरे एनसीआर में 23 जनवरी को तेज बारिश दर्ज की गई थी। तेज हवाओं के साथ हुई इस बारिश ने पिछले तीन-चार दिनों की बढ़ी गर्मी को पूरी तरह खत्म कर दिया था। 22 जनवरी को दिल्ली एनसीआर में न्यूनतम तापमान 13–14 डिग्री तक पहुंच गया था, जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री से ऊपर चला गया था। लेकिन 23 जनवरी को मौसम ने अचानक करवट ली और राजधानी में शीतलहर का असर फिर से दिखने लगा। तब से आसमान पूरी तरह साफ नहीं हुआ है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 26 जनवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ हिमाचल प्रदेश और पंजाब के आसपास सक्रिय होगा, जो आगे बढ़ते हुए पंजाब और राजस्थान की ओर जाएगा। यह पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत में वैसा ही मौसम बदलाव ला सकता है, जैसा 23 जनवरी को देखने को मिला था। अगले 24 घंटों के दौरान बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के चलते मैदानी क्षेत्रों में तापमान और गिरने की संभावना है। दिल्ली एनसीआर में भी ठंड बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस परेड: कर्तव्य पथ पर आज दुनिया देखेगी भारत की ताकत, प्वाइंट्स में जानें इस बार क्या है खास
गणतंत्र दिवस समारोह के अगले दिन बिजली कड़कने के साथ 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। कुछ इलाकों में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान और ओलावृष्टि भी हो सकती है। मौसम को लेकर आगे भी राहत की खबर नहीं है। 30 जनवरी से हिमालय क्षेत्र में एक और सिस्टम के कारण उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में फिर से बारिश होने की संभावना जताई गई है।






