
'झंडा फहराने गए सुखविंदर सुक्खू तो मानव बम से उड़ा देंगे', हिमाचल CM को जान से मारने की धमकी
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को गणतंत्र दिवस के मौके पर आत्मघाती हमले की धमकी मिली है। यह धमकी शिमला स्थित डीसी ऑफिस की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर भेजी गई, जिसमें कहा गया है कि अगर मुख्यमंत्री रिज मैदान में झंडा फहराने पहुंचते हैं, तो उन पर मानव बम से हमला किया जाएगा। धमकी को गंभीर मानते हुए थाना सदर शिमला में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 351(3), 353(1)(b) और 152 के तहत कार्रवाई की गई है। ई-मेल पुलिस अधिकारियों के माध्यम से थाने तक पहुंचाई गई, जिसके बाद तुरंत जांच शुरू कर दी गई।
धमकी भरा यह मेल एक अज्ञात ई-मेल आईडी से भेजा गया है। साइबर सेल और तकनीकी विशेषज्ञ मेल के स्रोत, आईपी एड्रेस और लोकेशन का पता लगाने में जुटे हुए हैं। साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि आधुनिक तकनीक के जरिए ई-मेल भेजने वाले की पहचान संभव है, चाहे उसने VPN या अन्य तकनीकी उपायों का ही इस्तेमाल क्यों न किया हो।
इस बार राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह शिमला के रिज मैदान में आयोजित किया जाएगा, जहां मुख्यमंत्री तिरंगा फहराएंगे। धमकी मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। रिज मैदान शिमला का सबसे अहम और केंद्रीय स्थान है, जहां हर साल राष्ट्रीय पर्वों के कार्यक्रम आयोजित होते हैं।
धमकी के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने सुरक्षा इंतजाम और मजबूत कर दिए हैं। रिज मैदान और आसपास के इलाकों में
प्रारंभिक जांच में पुलिस का कहना है कि ई-मेल के जरिए डर और भ्रम फैलाने की कोशिश की गई हो सकती है। ऐसी गतिविधियां लोक शांति और देश की संप्रभुता के लिए खतरा मानी जाती हैं। अधिकारियों का मानना है कि यह किसी शरारती तत्व की हरकत भी हो सकती है, लेकिन हर धमकी को गंभीरता से लिया जा रहा है।
इस तरह की ई-मेल धमकियां नई नहीं हैं। इससे पहले भी कई सरकारी इमारतों, स्कूलों, कॉलेजों, हवाई अड्डों और दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं, जो बाद में फर्जी साबित हुईं। इसके बावजूद सुरक्षा एजेंसियां हर मामले की पूरी जांच करती हैं।
यह भी पढ़ें- अविमुक्तेश्वरानंद होंगे माघ मेला से बैन? प्रशासन ने शंकराचार्य को भेजा दूसरा नोटिस, जवाब के लिए 24 घंटे का समय
पुलिस ने आम लोगों से अफवाहों से दूर रहने और शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और लोगों से अनुरोध है कि वे किसी भी भ्रामक सूचना पर भरोसा न करें और सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाएं।






